नोवरा ने गांव के पार्क और रास्तों की समस्याएं नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के सामने उठाई
1 min read
रास्ते और पार्क की मांग को प्राधिकरण के अधिकारियों से मिली नोवरा
उपमुख्यकार्यपालक अधिकारी एवं पीजीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
नॉएडा, 11 मई।
नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा )का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी उपमुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र एवं पीजीएम श्री राजीव त्यागी से मिला ।
यह मुलाकात सेक्टर 134 स्थित ग्राम नंगली साखपुर में पुरानी आबादी में विजय सिंह चौहान पुत्र श्री डालचंद के घर से नौराज पुत्र जयपाल एवं नरेंद्र पुत्र उदयसिंह के घर तक के रास्ते पर की जाने वाली फेंसिंग रोक रास्ता देने एवं पार्क बनवाने के विषय में की गई , संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी एवं अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने जानकारी देते हुए कहा की ग्राम नंगली नंगला में पुरानी आबादी में 300 से 400 घर हैं , जिनमें काफी घरों के दरवाज़े ग्राम शाहपुर गोवर्धनपुर खादर की तरफ पश्चिम दिशा की तरफ लगे हुए हैं। जिधर शाहपुर गोवर्धनपुर का खसरा संख्या 504 है , . पूर्व में 2007 में शाशन द्वारा एक कमिटी का गठन करके इन घरों के लिए इनके सामने का रास्ता छोड़ा गया था। उक्त रास्ता विजयसिंह के घर के आगे से नौराज पुत्र जयपाल एवं नरेंद्र पुत्र उदयसिंह के घर तक छोड़ा गया था ,यह रास्ता कमिटी द्वारा रंग भरकर छोड़ा गया था।
अब नॉएडा प्राधिकरण द्वारा उक्त खसरा संख्या 504 की तारबंदी की जा रही है , जिसमें इस रास्ते को भी घेरा जा रहा है , फिलहाल सिर्फ गड्ढे खुदाई का काम चल रहा है , यदि इस रास्ते को तारबंदी में ले लिया गया तो अनेक ग्रामवासियों का रास्ता ही बंद हो जायेगा और वह अपने घरों में एक तरह से कैद हो जायेंगे , उनके सामने जीवन का संकट पैदा हो जायेगा। मानवीय पहलु को ध्यान में रखते हुए उक्त जगह पर कम से कम तीस फुट का रास्ता छोड़ा जाए एवं बची हुई ज़मीन पर ग्रामीणों के लिए एक पार्क अथवा खेल का मैदान बना दिया जाए जैसा की नॉएडा की नीति के तहत अन्य गाँवों में भी किआ जा रहा है। वैसे भी उक्त गाँव में कोई पार्क नहीं है न ही कोई अन्य खेल सम्बंधित सुविधा।
श्री प्रवीण मिश्र ने आश्वासन दिया की वह इस मामले पर जल्द से जल्द जानकारी एकत्रित कर सुलझाने की कोशिश करेंगे वहीँ पीजीएम श्री राजीव त्यागी ने त्वरित रूप से वर्क सर्किल के अधिकारी श्री विजय रावल को निर्देशित किया की वह उक्त गाँव में ग्रामीणों के साथ पहुँच कर जांच करें एवं निवासियों एवं संस्था की मांग पर कार्य सुनिश्चित करें। इस दौरान ग्रामीण श्री प्रमोद चौहान , श्री यादराम चौहान एवं श्री वेदप्रकाश उपस्थित रहे।
5,582 total views, 2 views today