चैलेंजर्स ग्रुप के बच्चों को मिल रही उड़ान
1 min readनोएडा, 11 मई।
सेक्टर 22 स्थित चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित चैलेंजर्स की पाठशाला के छात्र छात्राओं ने जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “नमामी गंगे” के सहयोग से ट्री क्रेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता में भाग लिया था।जिसके परिणाम की घोषणा बुधवार को हुई। जिसमें पाठशाला की छात्रा नंदनी ने प्रथम, चांदनी ने द्वितीय और राजेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके चलते उन्हें पुरुस्कृत किया गया। चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है कि कुछ वर्ष पूर्व जिन बच्चों के लिए संस्था ने निशुल्क शिक्षा की लौ जलाई थी। आज वो बच्चे कहीं न कहीं अपनी मेहनत अपने हुनर की रोशनी जग में फैलाते नजर आ रहे हैं। इससे बड़ी सफलता भला क्या होगी हमारे लिए। ट्री क्रेज से व्यवस्थापन अधिकारी राजन थापा ने कहा गंगा को हमारी भारतीय संस्कृति में मां का दर्जा दिया गया है जिसकी साफ सफाई का ध्यान रखना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है। इस मौके पर गंगा मौर्य, नीतू सिंह, आदि मौजूद रहे।
20,679 total views, 2 views today