नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए शेयरहोल्डर्स के बीच एग्रीमेंट हुआ
1 min readलखनऊ,17 जुलाई।
नॉएडा इंटर्नैशनल एयरपोर्ट ज़ेवर हेतु शेएरहोल्डर एग्रीमेंट पर YIAPL की तरफ़ से सीईओ क्रिसटोफ शेलमन और शोभित गुप्ता तथा नॉएडा NIAL की ओर से निदेशक नागरिक उड्डयन बिशाक जी और सीईओ डा अरुण वीर सिंह ने हस्ताक्षर किए । नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने शेयरहोल्डर एग्रीमेंट प्रस्तुत किया । इसमे उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा प्राधिकरण के 37.5-37.5 प्रतिशत और ग्रेटर नोएडा व यमुना अथॉरिटी का 12.5-12.5 प्रतिशत शेयर होगा। 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण एयरपोर्ट के लिए किया गया है।
जमीन को लीज पर देने को भी हुआ एग्रीमेंट
ज़ेवर एयरपोर्ट हेतु 1334 हेक्टेएर भूमि को लीज़ पर देने हेतु राज्य सरकार की ओर से लीज़ एग्रीमेंट पर विशेष सचिव नागरिक उड्डयन बिशाक जी और उप सचिव सत्यप्रकाश तिवारी तथा नॉएडा इंटर्नैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से सीईओ डा अरुण वीर सिंह और नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया ने हस्ताक्षर किए । ये हस्ताक्षर शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष हुए।
1,651 total views, 2 views today