जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसान जेवर विधायक का घेराव करने पहुंचे, अधिकारियों के साथ हुई चर्चा
1 min readजेवर, 13 मई।
जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित व जनपद के अन्य ग्रामों के किसानों की समस्याओं का समाधान ही प्रदेश सरकार व मेरा मकसद हैउपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने 13 मई 2022 यानी गुरुवार को अपने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों द्वारा किए गए घेराव के बाद किसानों को संबोधित करते हुए कहे।
दयानतपुर के किसान श्री हंसराज सिंह ने बताया कि किसानों से एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण करते वक्त सरकार व प्रशासन ने तमाम वादे किए थे, लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा किए गए वायदे अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं, जिन्हें लेकर क्षेत्र के किसान आक्रोशित हैं और अब अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं।
इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में सभी किसानों को लेकर मीटिंग के लिए पहुंचे और सभागार में जिलाधिकारी श्री सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह व पंचायती राज अधिकारी श्री केएन यादव के साथ किसानों की समस्याओं को लेकर 01 घंटे से भी ज्यादा समय तक जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मीटिंग हुई।
इस मीटिंग में जिलाधिकारी श्री सुहास एलवाई ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट से प्रभावित ग्रामों के किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण करते वक्त सरकार व प्रशासन ने जो वादे किसानों से किए थे, वो सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
जिलाधिकारी श्री सुहास एलवाई ने आगे कहा कि आप लोगों ने जमीन देकर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है। प्रशासन किसानों की मांगों पर नियमित रूप से समीक्षा करेगा। आगे से किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के हकों व हितों को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। किसानों की सभी मांग जायज है। किसानों के हितों पर कोई आंच नहीं आएगी। जो वादे सरकार द्वारा किए गए थे, वह पूरे किए जा रहे हैं तथा अवशेष बहुत जल्द पूरे करवाए जाएंगे।
इस मौके पर बैठक में जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित ग्रामों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से श्री अमरपाल सिंह, चौधरी हरीश सिंह, चौधरी निर्दोष प्रधान जी, रामवीर सिंह, हीरा सिंह, रविन्द्र सिंह, रामसिंह नेता जी, सुरेन्द्र सिंह, विजयपाल सिंह, रेशपाल सिंह, भोलू शर्मा, रामकिशन प्रधान जी, इंदर प्रधान, नरेंद्र प्रधान जी, मुरलीधर शर्मा, हंसराज शर्मा, जाकिर प्रधान जी, सुरेन्द्र नेताजी, राकेश भाटी, संजय चौहान, राकेश राघव, कुलदीप सिंह, दुर्गेश सिंह आदि सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
2,496 total views, 2 views today