दनकौर के निकट जुनेदपुर में 1857 के शहीद दरियाव सिंह नागर को श्रद्धांजलि दी गई
1 min readग्रेटर नोएडा, 14 मई।
देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों में से एक क्रांतिकारी शहीद गुर्जर दरियाव सिंह नागर जी का दनकौर क्षेत्र के पैतृक गांव जुनेदपुर में शनिवार को शहीद दिवस मनाया गया। उन्हें 14 मई 1857 को बुलंदशहर के कालेआम पर फांसी दी गई थी।
1857 की क्रांति मे ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र वीर साहसी योद्धा थे जिनमें जुनेदपुर गांव के गुर्जर दरियाव सिंह नागर साहसी वीर योद्धा थे। ग्राम प्रधान सुनील नागर ने बताया कि हमारे गांव जुनेदपुर के पास अंग्रेजों की कोठियां के बिलासपुर में किला मौजूद है जिन पर उन्होंने आक्रमण किया था अंग्रेज शहीद दरियाव सिंह नागर जी के नाम से खौफ खाते थे शहीद दरियाव सिंह नागर जी एवं उनके योद्धाओं ने अंग्रेजों को बंदी बनाकर खेतों में हल चलवाया था दनकौर क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी जिससे उन्हें दनकौर क्षेत्र में अंग्रेजों से लड़ने की अगुवाई करने का मौका दिया। दरियाव सिंह नागर ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे अंग्रेजों को दिल्ली बढ़ने से उन्होंने रोक दिया था ऐसे साहसी वीर शहीद दरियाव सिंह नागर जी को सभी ग्राम वासियों ने नमन किया और उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर शहीद दरियाव सिंह नागर अमर रहे होने के जयकारे लगाए इस मौके पर सुनील प्रधान, धीरज नागर, प्रेम प्रधान, शेर सिंह नागर, फिरेराम नागर, बिरम प्रधान, संजय प्रधान, कपिल नागर, जयवीर मुकदम, सुंदर नागर, बिल्लू नागर, रवि नागर, सुभाष नागर, इंद्रजीत गुरुजी, हरज्ञान नागर संजय नागर, राहुल नागर, हरचंदा बलजीत नागर, वंश नागर आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
5,476 total views, 2 views today