नारी प्रगति फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के सामने रखा अहम सवाल, नोएडा में दाखिले से वंचित 39 लडकिया अब कैसे पढेंगी ?
1 min readनोएडा, 14 मई।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनो को पूरा करने के लिए बच्चो को प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल में एडमिशन कराने के लिए प्रयास किये है लेकिन सरकारी स्कूल में बच्चो का एडमिशन कराना वास्तव में आसान नहीं है।
होशियारपुर के सरकारी केंद्रीय विहार स्कूल में 39 लड़कियों ने 5 मई को क्लास 6 में एडमिशन लेने के लिए टेस्ट दिया था। यह स्कूल केवल लड़कियों के लिए ही है जो क्लास 6 से 12 तक है लेकिन आज 14 मई को प्रवेश लिस्ट में नाम नहीं आने के कारण सभी लड़कियों की आँखें नम थी, वही माता पिता सुबह 10 बजे से 1 बजे तक इंतज़ार करने के बाद अपनी बेटियों का नाम ना देख कर बहुत दुःखी हुए उन्होंने नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन टीम को अपनी व्यथा बताई और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनुरोध किया।
संजय कुमार का कहना है कि मैने सरकारी स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए प्राइवेट स्कूल में भी एडमिशन नहीं कराया और ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी बनवा लिए है मेरी बेटी पढ़ने में होशियार है लेकिन फिर भी एडमिशन नहीं हुआ अब हम कहाँ जाये और अगर सीट नहीं थी तो टेस्ट नहीं कराना चाहिए था मेरी आज की दिहाड़ी चली गई क्यों सरकार हमे सपने दिखती है जिसे वह पूरा नहीं कर सकती। वही सुरेश का कहना है कि प्राइवेट स्कूल में हम फीस ज्यादा होने के कारण कैसे पढाये आज सरकारी स्कूल में भी एडमिशन नहीं हुआ हम पहले से ही कर्ज में डूबे है लोकडाउन के कारण गाँव चले गए थे आकर कमरे का किराया ही नहीं चूका पा रहे है तो ऐसे में बच्चो को कहाँ से पढ़ायेगे ?
इन लड़कियों के माता पिता ने अपनी अपनी सारी व्यथा नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन को बताई है। वास्तव में स्थिति बहुत गंभीर है सरकार को या तो सरकारी स्कूल की संख्या बढ़ानी चाहिए या सीट बढ़ानी चाहिए जो भी हो समाधान निकालना होगा।अन्यथा ऐसे में हजारो लड़कियों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा। ऐसे में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का नारा सत्य साबित नहीं हो सकता।
6,367 total views, 2 views today