गौतमबुद्धनगर में भारतीय किसान यूनियन ने महेन्द्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि मनाई
1 min readगौतमबुद्धनगर, 15 मई।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर गौतम बुद्ध नगर के झांडे वाले मंदिर पर सुबह उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर के हवन और भंडारे का वितरण किया गया सभी किसान योद्धा ने रोटरी क्लब ब्लड बैंक गौतम बुद्ध नगर के साथ किसानों ने रक्तदान किया उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना ने कहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी ने किसानों के हक के लिए सरकार से कई बड़े आंदोलन किये जिसमें सरकार को झुकना पड़ा और किसानों की मांगें मानी गई हम सभी स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी ने संगठन को बड़ी मेहनत से बहुत ऊंचाई तक पहुंचाया है उन्होंने किसान मजदूर और कमजोर लोगों की आवाज को बुलंद किया था हम लोग संगठन के लिए पूरी मेहनत और लगन से किसान मजदूर लोगों की आवाज को बुलंद करेंगे इस मौके पर एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी परविंदर अवाना अनित कसाना सरदार मंजीत सिंह सौरव बंसल बेगराज प्रधान सुनील प्रधान राजे प्रधान बलजीत तुगलपुर सत्य प्रकाश बेली भाटी सुमित पवार संदीप अवाना सुंदर खटाना संदीप खटाना मटरू नागर नवनीत खटाना संदीप अमित डेढा अजीत तुगलपुर रियासत अली जरीफ प्रमोद रविंदर रविंद्र भगत जी सुभाष सलारपुर धर्मपाल स्वामी महेश खटाना प्रदीप नागर इंदरजीत कसाना ललित चौहान प्रीतम नगर चाहत मास्टर जी विपिन तवर योगी नंबरदार आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
22,677 total views, 2 views today