नोएडा में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली, कलेक्शन एजेंट से लूटी गई 3 लाख 45 हजार की रकम के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 16 मई।
थाना सेक्टर 113 पुलिस व कलेक्शन एजेंट से 06 लाख 88 हजार रूपये की लूट करने वाले बदमशों के बीच रविवार को आधी रात में हुई मुठभेड में 02 बदमाश गोली लगने से घायल व अन्य 03 बदमाश गिरफ्तार। यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल ने दी हैं इनके कब्जे से लूट की रकम में से 3 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा, दिनांक 09.05.2022 को दोपहर में सरेराह महागुन सेक्टर-78 में कलेक्शन एजेंट से 6,88,000 रूपये की लूट की घटना को कारित करने वाले 05 लूटेरो को मुठभेड के उपरांत गिरफ्तार किया गया है तथा जवाबी पुलिस फायरिंग में अभियुक्त मेहरूद्दीन उर्फ गबरू पुत्र आस मोहम्मद नि0- ग्राम खेडी भनोता थाना सुरजपुर गौतमबुद्दनगर , मुकुल शर्मा पुत्र स्व0 कैलाश चन्द शर्मा नि0-ग्राम सुत्याना थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । इनके तीन साथियों राहुल खारी पुत्र जगत सिंह नि0- ग्राम नगला चरनदास थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्दनगर, दीपक कुमार पुत्र इश्वर सिंह नि0-ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, अजय कुमार पुत्र सन्तराम सिंह नि0-ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को भी मुठभेड के दौरान ही गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगणों के कब्जे से लूटी गयी, रकम 3,45000 रूपये मय चार तमंचे 04 खोका व 06 जिन्दा कारतूस लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
8,096 total views, 2 views today