4 साल पहले हुई 614 किलो चांदी की लूट मामले में गिरफ्तार हुआ दिल्ली पुलिस का सिपाही
1 min read
जेवर, 17 मई।
थाना जेवर पुलिस द्वारा 17 मई को चांदी लूट के अभियोग मु0अ0सं0 291/18 धारा 395/397/420/120बी भादवि के वांछित अभियुक्त पकंज शर्मा को थाना लक्ष्मी नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शर्मा दिल्ली पुलिस में सिपाही है।
घटना का विवरण
4 साल पहले 3/4/2018 को यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से दिल्ली जाते समय जेवर टोल प्लाजा से आगे एक ट्रक आयसर कैन्टर नं0 एचआर 55 क्यू 9408 को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चालक व सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर आयसर कैन्टर मे रखी 614 किलो ग्राम चाँदी की पायले जो आगरा के व्यापारियो की एक्सपोर्ट होने के लिए इन्द्रागाँधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली जा रही थी को लूट लिया था । जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 291/18 धारा 395/397/420/120बी भादवि पंजीकृत हुआ । थाना जेवर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लूटी गयी चाँदी ( पायल ) बरामद कर अभियुक्तगण हासिमुल्ला आदि 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजे गये थे । उक्त अभियोग का वांछित अभियुक्त पकंज शर्मा जो दिल्ली पुलिस में आरक्षी के पद पर नियुक्त था तथा थाना जेवर पुलिस की रिपोर्ट पर दिनांक 22/1/2022 से निलम्बित चल रहा था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.पकंज शर्मा पुत्र गिरधारी लाल शर्मा नि0 म0नं0 14 मौहल्ला गढवाली थाना लक्ष्मी नगर दिल्ली 92 ।
2,682 total views, 2 views today