नोएडा में बड़ी घटना, सफाई के लिए गटर में उतरे दो सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से मौत, पुलिस जांच में जुटी
1 min readनोएडा, 17 मई।
थाना फेस 2 क्षेत्रान्तर्गत सी 17 होजरी कंपलेक्स के अंतर्गत कंपनी के बाहर गटर को साफ करते समय 02 सफाई कर्मचारी सोनू पुत्र राम भूल सिंह निवासी बादशाहपुर पचगांई थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर उम्र लगभग 30 वर्ष एवं श्याम बाबू पुत्र किशनलाल निवासी चपराई सिकंदरपुर थाना सकीट जिला एटा उम्र लगभग 46 वर्ष गटर से निकली हुई गैस के कारण बेहोश हो गए जिनको अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो चुकी है। थाना फेस 2 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
5,307 total views, 2 views today