नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण की पहल, नोएडा स्टेडियम में एसिड अटैक की पीड़ितों की सहायता के लिए आवंटित कियोस्क का किया शुभारंभ

1 min read

 

नोएडा, 17 मई।

नौएडा स्टेडियम सैक्टर-21ए के गेट न० 4 पर एक खेल परिषद कार्यालय के निकट एक क्योस्क बना हुआ है। उक्त दोनो क्योस्क लम्बे समय से बन्द होने के कारण नौएडा स्टेडियम में जोगिंग करने आने वाले आगन्तुको, खेलने आने वाले खिलाडियों, मैम्बर एवं उनके परिजनों के लिए जलपान एवं स्नैक्स आदि उपलब्ध न होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उपरोक्त के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से चर्चा के दौरान यह बात सामने आयी कि नौएडा द्वारा पूर्व में नौएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में पिंक मेट्रो स्टेशन तथा प्राईड स्टेशन जेन्डर एम्पावरमेंट के लिए समर्पित करते हुए क्रमशः महिलाओं एवं ट्रान्स जेन्डर का सशक्तिकरण के उद्देश्य से रोजगार प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त नौएडा स्टेडियम एवं नौएडा कार्यालय में महिला गार्डो की नियुक्तियाँ की गई है। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों क्योस्क को Acid Attack Survivor को No Profit No Loss पर संचालित करने हेतु आवंटित करने पर विचार किया जा सकता है। जिससे नौएडा स्टेडियम में जोगिंग करने आने वाले आगन्तुको खेलने आने वाले खिलाडियों, मैम्बर एवं उनके परिजनों के लिए जलपान एवं स्नैक्स आदि की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी तथा नौएडा प्राधिकरण की सामाजिक उत्थान में भागीदारी भी सुनिश्चित हो सकेगी।

इसी के क्रम में निविदा के आधार पर उच्चस्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण के उपरांत मै० छाँव फाउण्डेशन, नई दिल्ली जो पूर्व से Acid Attack Survivor के पुर्नवास हेतु कार्य कर रही है, का चयन किया गया। मै० छाँव फाउण्डेशन की स्थापना वर्ष 2014 में संस्थापक / निदेशक श्री आलोक दीक्षित द्वारा की गई। वर्तमान समय में इस संस्था से 150 Acid Attack Survivor जुड़े हुए है तथा 35 Acid Attack Survivor संस्था में विभिन्न स्तरों पर कार्यरत है। उल्लेखनीय है कि इस संस्था द्वारा लखनऊ तथा आगरा में Sheroes Hangout नाम से दो कैफे का संचालन किया जा रहा है, जिसमें सारा कार्य एसिड प्रभावित महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

प्रथम चरण में 17 मई मंगलवार को नौएडा स्टेडिमय स्थित खेल परिसर कार्यालय से सटे क्योस्क में Cafe Sheroes Hangout का उदघाटन सांसद
गौतमबुद्धनगर श्री महेश शर्मा,  विधायक, नौएडा श्री पंकज सिंह तथा श्रीमती रितू महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों को Acid Attack Survivor सुश्री अंशु राजपूत, रूपा, डौली, रितु सेनी एवं सीमा राजपूत द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मै० छांव फाउण्डेशन के संस्थापक निदेशक श्री आलोक दीक्षित द्वारा संस्था की स्थापना एवं कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में अवगत कराया गया एसिड प्रभावित सुश्री अंशु राजपूत, रूपा, डौली एवं सीमा राजपूत द्वारा उनके उपर हुए एसिड अटैक के सम्बन्ध में अपनी कहानी प्रस्तुत की गई एवं सुश्री नगमा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया तथा रूकइया द्वारा कविता पाठ किया गया।

उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभा को श्री प्रवीण मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितू महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ,  विधायक श्री पंकज सिंह तथा सांसद श्री महेश शर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया। विधायक एवं सांसद द्वारा एसीड प्रभावित महिलाओं को रोजगार प्रदान करने की प्राधिकरण की इस पहल को सराहनीय बताते हुए यह भी आश्वासन दिया गया है कि एसीड प्रभावित महिलाओं के उत्थान के लिए उनके स्तर से जो भी सहयोग अपेक्षित है उसके लिए वे सदैव ततपर एवं तैयार है।

इस अवसर पर श्री राजीव त्यागी, प्रधान महाप्रबंधक श्री इंदुप्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री पी.के. कौशिक, महाप्रबंधक श्री एस.सी. मिश्रा, उप महाप्रबंधक श्री ए.के. सिंह, सहा०महाप्रबंधक श्री कुशलपाल सिंह, अध्यक्ष एन.ई.ए. तथा मै० छाँव फाउण्डेशन के श्री आलोक दीक्षित, श्री आशीष श्री अभय, श्री असीम त्रिवेदी आदि उपस्थित रहें।

 30,783 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.