स्थानीय निकाय चुनाव में आप अपने प्रत्याशी उतारेगी, जेवर में हुई बैठक
1 min readजेवर, 19 मई।
आम आदमी पार्टी की बैठक नगर पंचायत जेवर के टप्पल रोड पर डॉ अरविंद सिंह राठौर के कार्यालय जिला संगठन निर्माण प्रभारी ओमवीर पहलवान की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने की उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि आने वाले नगर निकाय के चुनाव में पार्टी चेयरमैन व सभासद की प्रत्येक सीट पर पार्टी झाडू के निशान के प्रत्याशी को उतारेगी।
जिला संगठन निर्माण प्रभारी ओमवीर पहलवान ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से गली, मुहल्ले में पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार वार्ड वूथ कमेटी गठित करने का काम करे। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचने का काम करें।
बैठक में पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जयनारायण कोशिक,महेश मिश्रा, दिलदार अंसारी, नितिन प्रजापति, राकेश अवाना, विवेक शर्मा,कपिल यादव,सौरभ शर्मा ,उदय मलिक सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5,176 total views, 2 views today