टीवी देखने को लेकर मां से नाराज तीन बहने घर से निकली, सर्विलांस से ढूंढा तो बरेली में मिली
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 20 मई।
थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत वादिया निवासी निर्माण निर्माणाधीन बिल्डिंग दुर्गा ग्रिल कासा ग्रांड सोसाइटी के पास थाना बीटा-2 की तीन पुत्रियों के गुरुवार को गुम हो जाने पर वादियां की तहरीर पर थाना बीटा-2 पर मु0अ0स0 333/ 2022 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये वादिया द्वारा बताये गये नंबर को सर्विलांस की मदद से जनपद बरेली से तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर थाना बीटा-2 लाया गया। जिनकी उम्र क्रमशः उम्र 14 वर्ष, उम्र 12 वर्ष व 8 वर्ष है। इन्होने बताया कि हमारा मम्मी से टीवी देखने को लेकर झगड़ा हो गया था इसलिए रात में हम तीनों बहने अपने पापा के पास अलीगढ़ जाने के लिए घर से चले गए थे। तीनों बच्चियों को उसकी माता के सुपुर्द किया गया।
5,913 total views, 4 views today