गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया
1 min readनोएडा, 21 मई।
आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मुख्यालय ,सभी थानों व कार्यालयों पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
शनिवार को पुलिस विभाग ने आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कमिश्नरेट के सभी थानों एवं कार्यालयों पर शपथ समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 में भी पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर भारती सिंह व कार्यालय सेक्टर 108 पर उपस्थित डीसीपी सेंट्रल, डीसीपी क्राइम, एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर/स्टॉफ ऑफिसर द्वारा शपथ ग्रहण की गई। साथ ही सभी डीसीपी/एडीसीपी/एसीपी/थानाप्रभारियों द्वारा अपने कार्यालयों पर सभी पुलिसकर्मियों सहित शपथ ली कि यदि कोई भी व्यक्ति समाज में भय और आतंक पैदा करने को कोशिश करेगा तो उसको ऐसा करने से रोका जाएगा और उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई गई। सभी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
4,014 total views, 2 views today