फोनरवा और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता से पूछा, नोएडा में बिजली का ढांचा जर्जर क्यों हैं ?
1 min readनोएडा, 22 मई।
फोनरवा कार्यालय सेक्टर-52 में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्री वी एन सिंह तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई,जिसमें फोनरवा व विभिन्न सेक्टरों की 50 से अधिक आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया ।
ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि उनके यहां ट्रांसफार्मरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर खंभों, जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स आदि की हालत काफी खराब है ।
इसके कारण आये दिन घरों में फ्लकचुएशन होती रहती है जिसके कारण लोगों के घरों के उपकरण फूंक रहे हैं । अतः बिजली की सुचारू सप्लाई के लिए आवश्यक है कि इन उपकरणों को जल्दी से जल्दी बदला जाए अथवा ठीक किया जाये।
सेक्टर 72 के महासचिव जयपाल सिंह तथा सेक्टर 70 के अध्यक्ष जंटर सिंह का कहना था कि उनके सेक्टर में कुछ ट्रांसफार्मर लोगों के घर के पास ही लगे हैं उनको वहां से शिफ्ट किया जाए क्योंकि वहां पर आग लगने का हमेशा खतरा बना रहता है।
सेक्टर 99 के अध्यक्ष ऋषिपाल ने कहा कि सेक्टर में केबल चोरी होने की वजह से सेक्टर निवासियों को बिजली का कनेक्शन लेने में बहुत परेशानी हो रही है लोग वहां पर बसने लगे हैं लेकिन अभी तक वहां पर पूरी तरह से बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि आरडब्लूए और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ किसी भी तरह का आपस में समन्वय नहीं है जिसके कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है अतः यह जरूरी है कि अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी संबंधित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ हर माह बैठक करके उनकी समस्याओं का निवारण करें।
फोनरवा ने मुख्य अभियंता श्री बीएन सिंह यूपीपीसीएल को पूर्व में ही पत्र लिखकर नोएडा में अघोषित बिजली कटौती बंद करने का निवेदन किया हुआ है।
फोनरवा महासचिव के के जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शो विंडो शहर नोएडा नो पावर कट जोन में होने के बावजूद यहां के निवासी भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती में रहने के लिये मजबूर है । बिजली विभाग की तरफ से कोई रोस्टर नहीं किया जाता है और बिजली की सप्लाई भी शहर के डिमांड से ज्यादा दी जा रही है इसके बावजूद लगभग रोज आवासीय सेक्टरों में रोज कई घंटों की बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा में बिजली विभाग में एक बड़े सुधार और बुनियादी ढांचे में नवीनतम उन्नयन के लिए बिजली विभाग को कार्य करना चाहिए।
मुख्य अभियंता बीएन सिंह ने सभी पदाधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा बताया कि बिजली विभाग लगातार सुधार की दिशा में काम कर रहा है अभी जल्दी ही सेक्टर 27 एवं सेक्टर 45 में एलटी कंडक्टर रिप्लेस किये गए हैं इसके अलावा सेक्टर 11,12,21,22,25,63 64 65 71 72,100 104 108 रजत विहार धवल गिरि तथा अन्य गांवों में एलटीटी पैनल रिप्लेस किए गए हैं इसके साथ-साथ कई सेक्टरों में सिंगल फेस के मीटर के बॉक्स बदले गए हैं इसके अलावा कई सेक्टरों में नए 250 केवीए T/F रोड को कम करने के लिए लगाए गए हैं साथ ही साथ कई सेक्टरों में पुराने पैनल बॉक्स, मीटर बॉक्स तथा केबल को बदलने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि नोएडा लगभग 45 साल पुराना हो गया है और उसमें काफी खंभे, केबल आदि को बदलने की आवश्यकता है उन्होंने कहा भारत सरकार की 5 वर्ष की पुनः प्रवर्तन नीति में इस कार्य को किया जाएगा और इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 6 महीने के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा उन्होंने आश्वासन दिया की पदाधिकारियों द्वारा बताए गए समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा
इस दौरान बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता संजीव कुमार वैश्य एवं आर एन के सिंह अधिशासी अभियंता अमित झा शशांक शेखर राम यश यादव शिवकुमार मनदीप
उप खंड अधिकारी कपिलमुनि, प्रेमराज सिंह,आरएम वर्मा, बीके कश्यप , संजय सिंह योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, देवदत्त शर्मा, पंकज शर्मा, एसएस अब्बास काजमी, विक्रांत कुमार,
तथा फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, जेपी उप्पल, विजय भाटी, योगेश शर्मा, पवन यादव, अशोक त्यागी, जयपाल सिंह, अंजना भागी, अंजलि सचदेवा, पवन गोयल, रिशिपाल अवाना, आर के उप्रेती, अनीता सिंह, कर्नल विक्रम मेहता, जंटर सिंह, टी सी गौड़, सुशील कुमार शर्मा, रोहित घई, अशोक शर्मा, रजनीश शर्मा, डीके खरबंदा, सीएस मिश्रा, अशोक शर्मा, रघुनाथ सिंह, नरोत्तम शर्मा, भूषण शर्मा ,रोहित श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण, के के रैना, सुभाष, अमित यादव, विनोद चौधरी, आदि उपस्थित रहे।
2,971 total views, 2 views today