चिटहरा-3 दादरी के पूर्व एसडीएम ने फिर लिखा, सच पर पर्दा डालने की हो रही तैयारी
1 min readदादरी, 22 मई।
चिटहरा भूमि घोटाला -3
प्रशासन की कार्यवाही में असली गुनहगार बचाए गए । भूमाफ़िया जिन्होंने फ़र्ज़ी पट्टा कराए और जिन्होंने भूमि ख़रीदकर मुआवज़ा उठाया , असली माफिया तो वो हे परंतु प्रशासन ने मुआबजा उठाने वाले और पट्टा की भूमि ख़रीद दारों की सूची निकलना उचित नही समझा जिससे कई उच्च अधिकारी और नेता जो purchaser हे , वो कार्यवाही से बच गए ।
मुझे शक था कि यशपाल तोमर तक जाँच रुक जाएगी और वही हुआ । प्रशासन को न उच्च अधिकारी व उनकी पत्नी तथा पिता जिन्होंने पट्टा की भूमि ख़रीदी उनके नाम नही दिखे । जो बड़े नेता जिन्होंने भूमि ख़रीदी वो दिखायी नही पड़े । में सिस्टम में अब नही हूँ और मुझे सब पता है तो प्रशासन को क्यो नही दिखता । आज भी क्या कोई नेता दबाव डाल रहा या कोई उच्च अधिकारी दबाव डाल रहा ।
कार्यवाही में लीपा पोती ख़तरनाक साबित होगी । जिनकी संलिप्तता है , उनके विरुद्ध भी FIR होनी चाहिए थी , वो चाहे मुआबजा वितरित करने वाले अधिकारी हों या ग़लत आदेश पारित करने वाले । ये सभी आपराधिक कदाचार के दोषी हे ।
(दादरी के पूर्व एसडीएम एसबी तिवारी की फेसबुक वॉल से)
1,691 total views, 2 views today