नोएडा खबर

खबर सच के साथ

फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा की वार्षिक बैठक में फैसला, सेक्टरो के बाद गांवों में भी होगा आर डबल्यू ए का गठन, एओए को भी जोड़ेंगे

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 22 मई।

फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा की वार्षिक आमसभा की बैठक कैलाश सभागार मे सम्पन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर जी व संचालन महासचिव श्री दीपक कुमार भाटी के द्वारा किया गया ।

फेडरेशन ने पूर्व निर्धारित 5 एजेंडो पर चर्चा की जो निम्न है।
1.प्राधिकरण द्वारा मान्यता
2.वार्षिक आय तथा व्यय का ब्यौरा
3.फेडरेशन में नए सदस्यों को अभियान चलाकर जोड़ना
4.शहर की मुख्य समस्याओं पर विचार व
5 संस्था के आर्थिक बजट को बढ़ाने पर विचार आदि।
फेडरेशन की बैठक में श्री शेर सिंह भाटी व आलोक नागर जी ने प्राधिकरण के द्वारा प्रस्तावित बायलॉज को सिरे से नकार दिया और कहा कि हमे मान्यता सब रजिस्ट्रार ऑफिस मेरठ से है हमे अधिकार चाहिए कि ट्रांसफर व ठेकेदार के कार्य के उपरांत आर०डब्ल्यूऐज़ का अनापत्ति प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से लागू हो सभी ने समर्थन किया ।
श्री कृष्णकांत जी व देवराज नागर जी के द्वारा प्राधिकरण द्वारा ठीक प्रकार से कार्य न करने व शहर की अनदेखी का आरोप लगाया कि प्राधिकरण किसी भी बड़ी योजना को शहर में लाने में असफल रहा है ।
श्री अमित प्रभात नागर जी ने कहा कि फेडरेशन विशेष अभियान चलाकर अन्य सोसायटी की ए०ओ को भी जोड़े व गाँवो में भी आर०डब्ल्यू०ए का गठन कर फेडरेशन को मजबूत करे।
समस्त विचारों को सुनने के उपरांत फेडरेशन ने अपने सभी सदस्यों के समक्ष आय तथा व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक किया तथा निर्णय लिया कि फेडरेशन ओर अधिक मजबूती के साथ अपनी माँगो को प्राधिकरण व पुलिस के समक्ष रखेगी व शहर की बड़ी माँगो मेट्रो का विस्तार,बोड़ाकी रेलवे जंक्शन, अंतरराज्यीय बस अड्डे,की माँग को सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचाएगी ।
फेडरेशन विशेष अभियान चलाकर ए०ओ व आर०डब्ल्यू०ऐज़ को भी जोड़ेगी व गाँवो में बैठक कर वहाँ आर०डब्ल्यू०ए का गठन कर फेडरेशन को मजबूत करेंगे ।बैठक में शहर की लगभग 46 आर०डब्ल्यू०ऐज़ व ए०ओ के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर पूर्व डी०आई० जी आर०पी ०एस यादव जी,श्री रणजीत प्रधान,श्री अरविंद भाटी, श्री जितेंद्र भाटी , श्री आलोक साध ,श्री राजेश भाटी ,श्री वेद प्रकाश वर्मा ,डॉ राकेश चपराना,डॉ विकास प्रधान श्री सुधीर चौधरी, श्री दीपक भाटी ईटा, श्री कर्मवीर फौजी,श्री सतीश शर्मा ,श्री धर्मवीर मावी ,श्री अजब सिंह प्रधान,श्री आजाद अधाना ,श्री कैलाश भाटी जी ,श्री मनिनन्दर आर्य ,हरिष्याम ठाकुर,श्री सुशील शर्मा,श्री जीत सिंह, श्री बलराज हूण, श्री जय सिंह भाटी ,श्री परितोष भाटी, श्री आदित्य भाटी ,श्री दिनेश भाटी श्री विनोद फौजी,श्री सुभाष भाटी ,श्री योगेंद्र मावी, श्री राजकुमार, श्री अजय खन्ना ,श्री वेदप्रकाश शर्मा,श्री मनोज नागर ,श्री ह्रदयेश रावल ,श्री कुँवरपाल, श्री एस०पी कर्दम ,श्री हरेंद्र नागर ,श्री शिव मणि रोशा, श्री रणवीर भाटी घरभरा,श्री ऋषिपाल ,श्री परवीन यादव,डॉ राजीव तौमर, श्री संतराम भाटी ,श्री बेचेलाल दिवाकर,श्री अनिल व्यास श्री संजीव धामा,इंजी श्यामवीर सिंह ,श्री विनोद नागर, श्री अजय चौधरी, श्री प्रेम कुमार,श्री मनीष पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

 4,211 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.