नोएडा मेट्रो रेल में पहली बार हुई जन्म दिन की पार्टी, प्री वेडिंग के लिए भी एक साथ 4 कोच कर सकेंगे बुक
1 min read
नोएडा, 25 मई।
नोएडा मेट्रो रेल अब लोग अपना जन्मदिन, प्री वेडिंग फंक्शन या अन्य कार्यक्रमों की पार्टियां कर सकेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है और बुधवार को सेक्टर 121 निवासी सुप्रियो राय ने अपने 12 साल के बेटे का जन्म दिन मनाकर इसकी शुरुआत की।
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की प्रवक्ता ने बताया नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में कोई भी 15 दिन पहले 1 से लेकर 4 कोच बुक करा सकते हैं यह आयोजन खड़ी ट्रेन पर ही होगा। इसको मेट्रो ऑन व्हील कहा गया है इसके लिए 5000 से लेकर ₹10000 प्रति घंटे प्रति कोच की लाइसेंस की फीस जमा करनी होगी। एनएमआरसी ने वेबसाइट पर ही बुकिंग की सुविधा दी है कोई आदमी फिजिकल भी जाकर कार्यालय में बुकिंग करा सकता है। 20 हजार रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा कराने होंगे। वे रिफंडेबल होंगे। इसकी बुकिंग के लिए www.noidametro.com पर बुक कर सकते हैं।
6,235 total views, 2 views today