नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर में 60 हजार किलो मिलावटी नमक बरामद, दो गिरफ्तार

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 26 मई।

थाना दादरी पुलिस द्वारा टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरो मे सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई कर बिक्री करने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड किया है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके, कब्जे से लगभग 60,000 किलोग्राम (कीमत लगभग 10 लाख रूपये) नकली नमक, 04 बैटरे, 01 सिलाई मशीन, 01 मशीन पैकेट सील, एक वेट करने वाली मशीन व एक ट्रक बरामद किया गया है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 26 मई को थाना दादरी पुलिस द्वारा टाटा कम्पनी के नाम से नकली नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड करते हुये 02 अभियुक्तों 1. मुकेश कंसल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी जीटी रोड कचहैरी के सामने कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2. शाकिर हुसैन पुत्र अच्चन खां निवासी मौ0 अफसरयान कस्बा व थाना मीरगंज बरेली को मय 20,400 पैकेट नकली रैपर टाटा साल्ट कुल वजन 20,400 किलो नकली टाटा साल्ट व 800 थैले लोकल नमक वजन प्रति थैला 50 किलो कुल वजन 40,000 किलो लोकल नमक व 25,000 हजार खाली रैपर टाटा साल्ट कम्पनी व 04 बैटरे व एक मशीन सिलाई वाली व एक मशीन पैकेट सील व एक वेट करने वाली मशीन व एक ट्रक नम्बर यू0पी0 84 टी0 0414 के साथ के जारचा रोड फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा कम्पनी के साथ धोखाधडी करते हुये टाटा साल्ट कन्ज्यूमर के रजिस्टर्ड ब्रांड के नकली रैपरो मे सादा नमक भरकर मार्केट मे सप्लाई कर बिक्री करने का कार्य कर रहे थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0स0 289/2022 धारा 420 भादवि व 63/65 कापीराईट एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का विवरणः

1. मुकेश कंसल पुत्र रमेश चन्द्र नि0 जीटी रोड कचहैरी के सामने कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
2.शाकिर हुसैन पुत्र अच्चन खां नि0 मौ0 अफसरयान कस्बा व थाना मीरगंज बरेली

फरार अभियुक्त का विवरण

लव कंसल पुत्र मुकेश चन्द निवासी जारचा रोड कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर (फरार)

बरामदगी का विवरण

20,400 पैकेट नकली रैपर टाटा साल्ट कुल वजन 20,400 किलो नकली टाटा साल्ट व 800 थैले लोकल नमक वजन प्रति थैला 50 किलो कुल वजन 40,000 किलो लोकल नमक व 25,000 हजार खाली रैपर टाटा साल्ट कम्पनी
2. 04 बैटरे
3. एक मशीन सिलाई वाली
4. एक मशीन पैकेट सील व एक वेट करने वाली मशीन
5. एक ट्रक नम्बर यू0पी0 84 टी0 0414

 

 1,544 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed