नोएडा फेज 2 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 551 लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब जमीन में दबाई
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 27 मई।
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम के मुकदमों से संबंधित 551 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब को नष्ट कर जमीन में दबाया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 27 मई को थाना फेस 2 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा, वर्ष 2021 से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के कुल 37 अभियोगो का माल कुल 551 लीटर देशी /अंग्रेजी शराब को मा0न्यायालय एसीजेएम-3 के आदेश के अनुपालन में सहायक पुलिस आयुक्त 1 सेन्ट्रल नोएडा एवं थानाध्यक्ष फेस-2 की मौजूदगी में मा0न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश क्रम में नियमानुसार जेसीबी मंगाकर गड्डा खुदवाने के उपरान्त नष्ट करायी गयी है।
7,021 total views, 2 views today