नोएडा के कई सेक्टरो में सफ़ाई गिरी अभियान में दी स्वच्छता की सीख
1 min read
नोएडा, 28 मई।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार 28 मई को सैक्टर-45, 50 106 एवं सैक्टर-141 में सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नौएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं सैक्टरवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई तथा सैक्टरों एवं ग्रामों में प्लॉगिंग भी की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना गया, जिसमें से कुछ समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया गया तथा कुछ समस्याओं को नोट करके सम्बन्धित विभाग को अवगत कर दूर कराया जायेगा। कार्यक्रम में म्यूजिक फैक्ट्री के प्रतिभाशाली पढ़ने वाले बच्चों की टीम द्वारा सैक्टरों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शहरवासियों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने सूखे व गीले कचरे को पृथक पृथक कूड़ेदान में रखने तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया, डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य भी देखा गया साथ ही लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नौएडा के प्रतिभाग करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न सैक्टरों में किया गया, जिसमें सैक्टर-45 में श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री एस०सी० मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०), श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा० ) – 1. श्री आनन्द मोहन, निदेशक (उद्यान) 2. श्री गौरव बंसल, सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) – 1 श्री ए0के0 जैन, वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल) 3. श्री विनोद शर्मा, सहायक प्रबन्धक (जल) 3. श्री कपिल शर्मा, सहायक प्रबन्धक (वि० / यॉ) 3. श्री गोपाल कृष्ण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य खण्ड) – 1, श्री योगन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, फोनरवा, श्री पवन यादव, उपाध्यक्ष, फोनरवा, श्री सुरेश चौहान, महा सचिव, RWA, श्री सी०पी० श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, RWA एवं अन्य सैक्टर प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
• सैक्टर-50 में श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0 ) – 1 श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (वि० / यॉ) – 3 श्री रितिक, प्रबन्धक (वर्क सर्किल) 3. श्री वीरेन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता (जल) 3. श्री अरूण झा, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य खण्ड) – 1, श्री मूलचन्द गुप्ता, अध्यक्ष, RWA, सैक्टर-50 एवं अन्य सैक्टर प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सैक्टर-106 में श्री आर०के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा० ) – 2, श्री राजेन्द्र सिंह, उप निदेशक (उद्यान), श्री रोहित, प्रबंधक (वर्क सर्किल) 8. श्री संजय पराशर, वरिष्ठ प्रबन्धक (जल) – 1 श्री राकेश कुमार भाटी, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा० ) – 2, श्री अनुराग शर्मा, श्री संजीव सहगल, राधा सत्संग स्वामी के सदस्य एवं अन्य सैक्टर प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। M/s HCL Foundation द्वारा सैक्टर-135 में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से सैक्टर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
सैक्टर- 141 में श्री ए०पी० वर्मा सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) – 2, श्री रोहित सिंह, प्रबंधक (वर्क सर्किल) 8. श्री विपिन कुमार, प्रबन्धक (वि० / यॉ०) – 1. श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, उप निदेशक (उद्यान), श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक प्रबन्धक (वर्क सर्किल) 8. श्री अशोक कुमार, सहायक प्रबन्धक (जल) – 3, श्री •वाई०के० हरिश, स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वा० ) 2. श्री विनोद कुमार, पूर्व प्रधान श्री लाट साहब लोहिया, अध्यक्ष 5 प्रतिशत आवादी सैक्टर-141, श्री विनय गर्ग, उपाध्यक्ष, 5 प्रतिशत आवादी, सैक्टर-141, श्री रतन स्वरूप शर्मा, ग्रामवासी एवं अन्य सैक्टर प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मैसर्स गाईडेड फोर्चून सेवा समिति (NGO) द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैसर्स गाईडेड फोर्चून सेवा समिति द्वारा एवं नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में शहरवासियों को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने, सूखे व गीले कचरे को पृथक-पृथक कूड़ेदान में रखने तथा पॉलीथीन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया साथ ही लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में प्रतिभाग करने का संदेश भी दिया गया एवं सफाई गिरी में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छता ऐप डाऊनलोड कराया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 सम्बन्धी अपना महत्वपूर्ण Feed Back भी दिया गया।
6,577 total views, 2 views today