आप ने जेवर में स्थानीय निकाय चुनावों पर चर्चा की
1 min readगौतमबुद्धनगर, 29 मई।
निकाय चुनाव की तैयारियों एवं संगठन निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी जेवर नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक आज एडवोकेट वरुण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि ओमबीर पहलवान जिला संगठन निर्माण प्रभारी व पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादोन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पुष्पेंद्र शर्मा ने किया। ओमबीर पहलवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश के लोगों की जरूरत बन चुकी है आम आदमी पार्टी यही एक मात्र पार्टी है जो जनता के बुनियादी मुद्दों पर काम करती हे
निर्वतमान जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि आम आदमी पार्टी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती जनता की बुनियादी जरूरतों पर काम करती है जेवर के कार्यकर्ता भी नगर पंचायत में हुये भ्रस्टाचार यहाँ नालियों की सफाई की साफ सफाई की समस्या सरकारी अस्पताल और स्कूलों बदहाली स्थिति पर काम करेंगे।
इस दौरान जिला संगठन सहप्रभारी दिलदार अंसारी,राकेश अवाना, कैलाश शर्मा,विवेक शर्मा,कपिल यादव,सौरभ शर्मा ,धर्मेंद्र शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,502 total views, 2 views today