खबर सच के साथ

भाकियू ने किसान नेता राकेश टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 31 मई।

भारतीय किसान यूनियन का धरना मंगलवार को जिला मुख्यालय सूरजपुर गौतम बुध नगर पर हुआ जिसकी अध्यक्षता चौधरी बेगराज प्रधान ने एवं संचालन अशोक भाटी ने किया एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन नितिन मदान एवं ग्रेटर नोएडा एसडीएम निगम पुलिस प्रशासन से एसीपी पी पी सिंह को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया

ज्ञापन में कहा गया है कि सोमवार को कर्नाटक के बेंग्लुरु में कर्नाटक राज्य रैयत संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किसान सम्मेलन में भाग लेने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले गाँधी भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था, जिसको भाकियू नेता राकेश टिकैत संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने प्रेसवार्ता में अचानक पहुंचकर मंच के समीप जाकर राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने काली स्याही भी उनके ऊपर फैंकी। इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उनको पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी हाथापाई की।
ज्ञापन के अनुसार वहां पर पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए थे और हमले के बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भारतीय किसान यूनियन यह आरोप लगाती है कि किसान नेता पर हमला बीजेपी कार्येकर्ताओ के द्वारा किया गया।
भारतीय किसान यूनियन इस पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करती है और मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे वारदातों को रोका जा सके। साथ ही इस कृत्य में शामिल सभी लोगों को पर्दाफाश कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए वरना भारतीय किसान यूनियन देशभर में इस हमले के विरोध में आंदोलन करने को मजबूर होगी। साथ ही प्रदेश सरकार को आदेशित किया जाए कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को कड़ी सजा दे। वहीं, भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिये व राकेश टिकैत जी की सुरक्षा के लिये z+ सेक्युरिटी मुहैया कराने की व्यवस्था पुख्ता करे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनित कसाना, एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, सुनील प्रधान ललित चौहान, जय वीर नागर, अशोक भाटी, चाहत राम, राजे प्रधान, चंद्रपाल बाबूजी, धर्म सिंह इंद्रेश अजीत सुंदर शरीफ रियासत इंदरजीत कसाना बिल्लू चौधरी सुरेंद्र नागर सूरज पीतम जगमाल जोगिंदर सचिन नागर देवी राम अली मोहम्मद बेगराज प्रधान धर्मपाल स्वामी ताराचंद राहुल सुभाष सिलारपुर भिकारी प्रधान सत्यपाल संतराम संजय महेश खटाना योगेश भाटी ललित नंबरदार बेली भाटी अजय बैरागी सुमित तंवर संदीप अवाना गजेंद्र चौधरी हरिराम अमित डेडा नागेश सचिन कसाना कालूराम बलराज चौधरी रविंद्र भगत जी संदीप चपराना धनपाल भाटी अंकुर शर्मा संजीव जितते गुड्डू राजू भोला सतते भाटी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

 4,985 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com |All rights reserved. | Newsphere by AF themes.