उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा का नोएडा में स्वागत
1 min readनोएडा, 31 मई।
उत्तर प्रदेश के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री विनीत शारदा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक श्री विनोद अग्रवाल मंगलवार को नोएडा के दौरा पर रहे।
इस मौक़े पर नोएडा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक बिशप द्वारा व्यापारियों एवं इंडस्ट्री की एक संयुक्त बैठक बुलायी गई। सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं विनीत शारदा के सामने रखी जिसमें GST विभाग लेबर डिपार्टमेंट एवं बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें साथ ही अथॉरिटी के संबंध में भी सभी ने समस्याओं से अवगत कराया।
विनीत शारदा ने सभी की समस्या सुन कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों एवं इंडस्ट्री की समस्याओं को हल करने के लिए कृत संकल्प है, शीघ्रातिशीघ्र अधिकतर समस्याएं हल हो जाएंगी साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि हर महीने वह व्यापारियों की समस्याओं को लेकर ऑनलाइन मीटिंग भी शुरू करेंगे।
आज की बैठक में जिला संयोजक सी पी शर्मा ने नोएडा आने के लिए विनीत शारदा जी का धन्यवाद दिया और व्यापारियों की समस्याओं को सही तरीक़े से पहुँचना का भी संकल्प दिया। बैठक में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, प्रणय गोयल, प्रवीण मदान, अरुण वालिया, ओ पी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
2,833 total views, 2 views today