सेक्टर 18 मार्किट एसोसिएशन ने अध्यक्ष एस के जैन को सम्मानित किया, 5 साल को फिर चुने गए
1 min read
-1 जून 2022 को सेक्टर 18 के व्यापारी श्री सुशील कुमार जैन, अध्यक्ष, सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन, नोएडा, को व्यापारियो द्वारा सम्मानित किया गया
-सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन की कार्यकारीणी सुशील कुमार जैन अध्यक्ष के नेतृत्व को पाॅच वर्षो के लिये निर्विरोध फिर से निर्वाचित किया गया
नोएडा, 1 जून।
श्री सुशील कुमार जैन, अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन, नोएडा को पिछले 26 वर्षों से बाजार और व्यापारी समुदाय की समस्याओं का लगातार समाधान कराने के निरन्तर प्रयासो एवं सेक्टर 18 के ज्वलन्त मुद्दों को उठाने के लिए उनके समाधान हेतु अथक प्रयासों के लिए व्यापारिक समुदाय द्वारा आयोजित एक समारोह में सम्मानित करते हुये अगले पाॅच वर्षो के लिये फिर से निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
श्री सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा और उनकी टीम द्वारा सेक्टर 18 की समस्याओं को हल करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में, सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन को आप सभी का निरंतर समर्थन मिला। उसके लिए सभी को धन्यवाद किया।
अध्यक्ष श्री सुशील कुमार जैन के नेतृत्व में सलाहकार श्री गणेश अग्रवाल, श्री सुधीर सिंघल, श्री राजेंद्र वर्मा, श्री मनु सिकंदर ढींगरा; श्री अंशुल जी एवं कर्नल चंद्र प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कर्नल सुरजीत सिंह भसीन, महासचिव, श्री श्याम सुंदर सिंघल और श्री जी.एस. पाहवा, कोषाध्यक्ष और समस्त कार्यकारीणी के अथक प्रयासो का नतीजा है कि सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन ने बाजार के कई मुद्दों पर सफलता हासिल कर देश और प्रदेश मे सेक्टर 18 मार्किट का नाम रोशन किया । पिछले 26 वर्षों से, कई समस्याओं का समाधान किया गया है।
हाल ही में किए गए कुछ कार्य इस प्रकार हैं:
-सेक्टर-18 के बाजार का सौंदर्यीकरण कर हरियाली के लिए पौधे व गमले लगाए गए।
-सेक्टर 18 में सुंदर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं और जहां भी जरूरत पड़ी, रखरखाव और मरम्मत का काम कराया
-सड़कों की मरम्मत, टूट-फूट का रखरखाव, शौचालयों का निर्माण और सौंदर्यीकरण, पेड़ों की छंटाई और विजली के फीडर पिलर्स की मरम्मत आदि का काम कराया गया।
इसमें सेक्टर 18 में स्वच्छता अभियान और कार्यक्रम आयोजित करना और सेक्टर 18 में रेस्तरोरेन्ट, ज्वेलर्स और अन्य ट्रेडों की विभिन्न समस्याओं का उचित समाधान प्रदान करना शामिल है।
श्री सुशील कुमार जैन, अध्यक्ष, सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अथक प्रयासों से सांसद गौतम वुध नगर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ महेश शर्मा जी का निरन्तर सहयोग मिला। इसके लिए एसोसिएशन ने सांसद जी का आभार व्यक्त किया।
विधायक नोएडा श्री पंकज सिंह जी द्वारा बाजार के सदस्यों को चुनाव से पहले पार्किंग दरों को कम कराने के बारे में वादा किया गया था। माननीय विधायक नोएडा श्री पंकज सिंह जी द्वारा समय-समय पर दिए गए सेक्टर 18 मार्केट के विभिन्न मुद्दों पर समर्थन के लिए आभारी व्यक्त किया गया। नतीजतन, सेक्टर 18 की पार्किंग दरों को कम कर दिया गया।
सेक्टर-18 मार्केट से डबल पोल स्ट्रक्चर से अस्थाई केबल हटाने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में नए बिजली मीटरों को नई केबल से बदलने का कार्य प्रगति पर है। अभी और भी कई कार्य प्रगति पर हैं।
इन सभी कार्यो मे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमति रितु महेश्वरी के नेतृत्व मे सभी अधिकारियो का उचित सहयोग मिला। बाजार मे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने हेतु समय समय पर उच्च अधिकारियो के साथ वार्ता करी गयी एवं गौतम वुध नगर के माननीय पुलिस आयुक्त के नेतृत्व मे सभी पुलिस अधिकारियो का निरन्तर सहयोग मिला।
इसके लिए सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन सभी अधिकारियो के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।
श्री सुशील कुमार जैन अपनी टीम के साथ सभी कार्यों के लिए हमेशा दिन-रात प्रयासरत रहते हैं।
महासचिव कर्नल सुरजीत सिंह भसीन द्वारा आपसी परिचय एवं सेक्टर 18 की समस्यायो एवं सुझावो पर चर्चा की। उसके बाद डा सी बी झा अट्टा मार्केट द्वारा अपने विचार रखे गये।
इस अवसर पर बोलते हुये गनेश अग्रवाल (वीकानेरवाला ) ने सभी उपस्थित सदस्यो का स्वागत किया एवं सुशील कुमार जैन को सम्मानित किया उसके बाद सभी व्यापारियो ने उत्साह के साथ सुशील कुमार जैन का सम्मान बुके देकर किया गया।
अतुल मेहरा जी द्वारा सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन की कार्यकारीणी को फिर से अगले पाॅच सालो के लिये सुशील कुमार जैन को अध्यक्ष पद के नेतृत्व मे फिर से निर्विरोध चुनने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी व्याफारियो ने करतल ध्वनि से समर्थन किया।
सुशील कुमार जैन और काय्यकारीणी के सभी सदस्यो ने सभी व्यापारियो का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बोलते हुये सुशील कुमार जैन ने कहा सेक्टर 18 मार्किट की शुरुआत मैं जब हमने शोरूम खोला था तो सामने सड़क दिखाई नहीं देती थी। सिर्फ मिट्टी दिखाई देती थे । उसकी वजह से अधिकारियों से सड़क बनाने की व्यवस्था कराते कराते एक संगठन का निर्माण किया । और लोगों को जोड़ा गया । जिस वजह से मुझे सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन का दायित्व सौंपा गया । आज तक मैंने उस दायित्व निभाते हुए बहुत सारे काम सफलतापूर्वक कराऐ। और मार्केट को आज इस स्वरूप को लाने में जी जान से मेहनत की। और करता रहूंगा । क्योंकि इस मार्केट को मैं भारत के टूरिस्ट मैप पर लाना चाहता हूं । उसके लिए मैं इस मार्केट में कुछ ऐसी स्थापना करना चाहता हूं जिसके लिए लोग भारत भर से घूमने सेक्टर 18 में आये। अभी बहुत से काम हो गए हैं। और बहुत से काम बाकी है । जिस में अभी सेक्टर 18 में फायर लाइन डलवानी है। तथा सेल्फी प्वाइंट का विकास करना है। जहां पर कि लोग खड़े होकर फोटो ले और अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। जिससे कि मार्केट में नई हलचल होगी। साथ ही तिकोना पार्क में एक भारतीय झंडा लगाने की योजना है । मार्केट का सुंदरीकरण करने हेतु बहुत सारे काम अभी बाकी है। सड़क पार करने के लिए मेनुयल ट्रैफिक लाइट की आवश्यकता है ।पहले से यह योजना पुनर्विकास के कार्यक्रम में थी । किसी वजह से क्रियान्वित नहीं की जा सकी। बहुमंजिला पार्किंग से सेक्टर 18 तक आने के लिए एक स्काईवॉक का निर्माण करवाना है। नए-नए ब्रांड्स को लेकर आना और बड़े ब्रांड्स के साथ-साथ मार्केट में सुंदरता के जो भी कार्य हो सकते हैं उन्हें कराना हमारी प्राथमिकता है। जैसा कि अभी मुझे अगले 5 साल की जिम्मेदारी दी गई है । उन 5 सालों का पूरा रोड मैप बनाया जाएगा। सेक्टर 18 का नाम भारतवर्ष में अलग दिखाई दे। सेक्टर 18 मार्केट में घूमने के लिए आया करें। इस मार्केट में 500 मीटर चलने पर आपको लगभग सभी तरह के ब्रांड और सभी तरह की वस्तुएं उपलब्ध है। जो कि किसी भी मार्केट में इतने आराम से चलने पर उपलब्ध नहीं होती है । यही इस मार्केट की विशेषता है। और इसको आगे बढ़ाना है। हम कॉरपोरेट्स से बात करके भारत और विदेश के कुछ बड़े ब्रांड रिटेल स्टोर सेक्टर 18 में स्थापित कराने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर मैं आप सब का धन्यवाद करता हूं । आप सभी ने मुझे इतना सम्मान दिया उसके लिये आभारी हूॅ। इस जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाने की पूरी कोशिश करूंगा।
3,517 total views, 2 views today