गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर का निर्देश, अब हर बृहस्पतिवार को प्रत्येक थाने में शाम 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा विवेचना दिवस, पुराने केसों का होगा निस्तारण
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 2 जून।
मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश द्वारा आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली जनशिकायतों को लेकर दिये गये आदेश के अनुक्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनो जोन के डीसीपी/एडीसीपी/एसीपी को आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनो जोन के डीसीपी/एडीसीपी/एसीपी को आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है जिसमें जनशिकायतों के निस्तारण हेतु कार्यदिवसों में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक अधिकारियों द्वारा उपस्थित रहकर अपनी मेल आईडी/मोबाइल नम्बर से नागरिकों को अवगत कराते हुये अपने अपने ट्विटर हैंडल से भी जानकारी देंगे जिससे नागरिक अपनी समस्याओं/शिकायतों से पुलिस को अवगत करा सके और इन शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील दिवस और द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। थाना दिवस पर निस्तारण के उदेश्य से ऐसे प्रकरणों/प्रार्थना पत्रों की सूची बनवाने व उनका निस्तारण कराने के सम्बन्ध में पुलिस व सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया है। तहसील दिवस व थाना दिवस पर डीसीपी स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति रोस्टर बनाकर तय कर दी गयी है तथा अन्य थानों/तहसीलों पर अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त की उपस्थिति के सम्बन्ध में डीसीपी जोन द्वारा रोस्टर बनाकर अवगत कराने के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित डीसीपी को निर्देशित कर दिया गया है।
विवेचनाओं की गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराये जाने के उदे्श्य से सभी थानों पर प्रत्येक बृहस्पतिवार समय 15ः30 बजे से 17ः30 बजे तक विवेचना दिवस आयोजित किया जायेगा जिसके अंतर्गत ऐसी पांच पुरानी एवं अत्यंत महत्वपूर्ण विवेचनाओं को चिन्हित कर उसके वादी मुकदमा गवाह व विवेचक को बुलाकर द0प्र0सं0 एवं साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत विवेचना का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा।
3,249 total views, 2 views today