तीन जून को लखनऊ और नोएडा में तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन, नोएडा में तीन करोड़ से कम के निवेशक रहेंगे शामिल
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 2 जून।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी 3 करोड़ से कम निवेश वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जून 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निवेश परियोजनाओं के संबंध में लखनऊ में तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग(जी.बी.सी.-3) समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर 3 करोड़ से कम निवेश वाली औद्योगिक इकाइयों के लिए भी उक्त समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा एवं समारोह में निवेशकों को सम्मानित भी किया जाएगा। लखनऊ स्थित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण जनपद में भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में जनपद के जनप्रतिनिधि/ उद्यमीगण एवं पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर, जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
4,776 total views, 4 views today