गौतमबुद्धनगर जिले में बीती रात खुले में शराब का सेवन करते 434 लोग गिरफ्तार
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 18 जुलाई।
पुलिस कमिश्रर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय के नेतृत्व में आगामी पर्व के अवसर पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सार्वजनिक व भीडभाड वाले स्थानों पर असामाजिक तत्वों पर सर्तकता पूर्वक ध्यान रख कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व हुडदंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध समय समय पर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार रात्रि को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लगभग 434 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 290 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। भविष्य मे भी पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
1,757 total views, 2 views today