नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ब्रेकिंग न्यूज़-पूर्व एडीएम फाइनेंस एसबी तिवारी का खुलासा, नोएडा में यमुना के डूब क्षेत्र में किसके फार्म हाउस ?

1 min read

नोएडा के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस घोटाला -2
ये घोटाला वर्षों पुराना है । जाँच सर्वे होता है फिर रुक जाता है । अवैध फार्म हाउस ऊँची पहुँच के कारण कभी ध्वस्त नहीं हुए । 2012 में मेरी नियुक्ति ADM f के रूप में हुई थी । शासन से प्रमुख सचिव सिंचाई की अध्यक्षता में कई बैठक हुई । मुझे सर्वे का काम दिया गया । सुंदरम जी नॉएडा के DM थे । सर्वे एक माह चला और सैंकड़ों फार्म हाउस चिन्हित हुए ।
शासन ने सूची माँगी । DM ने पूरी सूची मुख्य मंत्री और प्रमुख सचिव सिंचाई को भेजी गयी । तय हुआ कि सिंचाई विभाग अवैध फार्म हाउस ध्वस्त करेगा और ज़िला प्रशासन प्रशासनिक सहयोग देगा ।ख़ैर मेरे कार्यकाल में कोई निर्देश ध्वस्त करने के नहीं मिले ।
हुआ क्या ? जानकारी दे दूँ कि ये फार्म हाउस हे किसके । सेना के , प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और उच्च राज नेताओ ने फार्म हाउस बनाए हे । क्षेत्र के लोकल माफिया ने फार्म हाउस बेचे हे और वो बहुत ताकतवर हे । तत्समय इतना दबाव था कि सर्वे में बहुत दिक़्क़त आयी । मुझे तो बहुत धमकियाँ मिली । एक माफिया ने तो मुझे फ़ोन करके कहा कि मेरा कार्यकाल लम्बा नहीं । हुआ वही माफिया इकट्ठा हुए और १ माह में ही में स्थान्तरित होकर आज़म गढ़ पहुँच गया । किनके किनके फार्म हाउस मिले सुनकर साँस अटक जाएगी ।
मेरे जाने के बाद वो रिपोर्ट भी काग़ज़ में रहकर रह गयी । DM कैम्प ऑफ़िस और ADM f ऑफ़िस में पत्रावली अवश्य होगी जिसे निकाला जा सकता है । वर्तमान सर्वे टीम को मदद मिलेगी । इस बार हो सकता है कि फार्म हाउस ध्वस्त हो जाए मुझे उम्मीद है ।

(गौतमबुद्धनगर के पूर्व एडीएम फाइनेंस एस बी तिवारी की फेसबुक वाल से)

 7,948 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.