नोएडा में हुआ तीन साल के बच्चे का अपहरण,36 घण्टे में बच्चा बरामद, एक गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 4 जून।
थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा 36 घण्टे के अन्दर 3 साल के मासूम अपह्रत बच्चे की बरामदगी की गई है। इस घटना में वादी की भाभी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की हैं
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 03.06.2022 को वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 63 पर मु0अ0स0 186/2022 धारा 363 भादवि बनाम ममता (वादी की भाभी) पत्नी नारायण नि0 गौरी बाजार देवरिया के द्वारा वादी के लडके कृष्णा उम्र 3 वर्ष को केला दिलाने के वहाने ले जाने तथा काफी तलाश करने पर भी न मिलने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त सर्विसलान्स सैल व पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बाद मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मासूम अपह्रत बच्चे की बरामदगी व अभियुक्ता को दिनांक 04.06.2022 को अन्दर 36 घण्टे में एस.जे.एम कट से गिरफ्तारी की गयी है। पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उसका व वादी के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद था जिस कारण उसने उक्त अपहरण की घटना को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण
ममता पत्नी नारायण नि0 नोगवां थाना गौरी बाजार जिला देवरिया हाल पता तोता गली खुर्जा जिला बुलन्दशहर उम्र 35 वर्ष
4,882 total views, 2 views today