नोएडा खबर

खबर सच के साथ

पूर्व दिगंता फाउंडेशन ने पर्यावरण दिवस मनाया

1 min read

नोएडा, 5 जून।

पूर्व दिगंता फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सेवा भारती के साथ मिलकर समाज के गरीब तबके के बच्चों के साथ कला चित्र प्रतियोगिता का आयोजन sector 19 , Noida के community centre में किया । इस प्रतियागिता में नोएडा के हर क्षेत्र से 150 बच्चे पर्यावरण के विभिन्न विषयों में चित्र बनाया , बच्चों ने जल संरक्षण , वृक्षारोपण और उसके उपयोग और अन्य पर्यावरण समस्याएं विषयों पर चित्र बनाए ।
तदुपरांत आयोजको ने बच्चों को packed food और पुरुष्कार देकर बच्चो को उत्साहित किया , बहुत ही कम समय में पुरबो दिगनता फाऊंडेशन ने दिल्ली NCR में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी एक पहचान बना ली है , और आगे भी इसी करी में अनेकों कार्यक्रम करने का संकल्प किया ।

आयोजन में मुख्य रूप से अतिथि श्री अमित अतरी जी , संस्था के सदस्य श्री देवाशीष चौधरी, अरिंदम मुखर्जी, पुष्पोल बैनर्जी, अरूप बोस , देवाशीष गुप्त, जोयदीप , प्रोबीर घोष और शुभाशीष गुप्त उपस्थित रहे , सेवा भारती की सदयस्या श्रीमति अंजली चटर्जी ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया । पूर्व दिगंता फाउंडेशन के आयोजकों ने ये भी संकल्प लिया की वे और भी सामाजिक कार्य वर्षोंवृष करते रहेंगे ।

 5,933 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.