अट्टा गांव के होनहार कुशाग्र कुमार ने एन टी एस ई फाइनल की मेरिट में जगह बनाई
1 min read
नोएडा, 18 जुलाई।
अट्टा गांव की आरडब्लूए ने एन.टी.एस.ई फाइनल के रिजल्ट में मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले गांव के छात्र कुशाग्र कुमार को सम्मानित किया।
आरडब्लूए के पदाधिकारी एवं ग्राम वासियों ने छात्र को पुष्पगुच्छ और शॉल उढाकर सम्मानित किया।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजेश अवाना ने कहा छात्र कुशाग्र कुमार ने नोएडा शहर का नाम रोशन किया है। इस रिजल्ट के आने के बाद गांव के सभी निवासियों ने खुशी जाहिर की आरडब्ल्यूए के महासचिव नीरज अवाना ने बताया 16 जुलाई को एन.टी.एस.ई परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे जिसमें अट्टा गांव के छात्र कुशाग्र कुमार ने एन.टी.एस.ई के फाइनल रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है इस मौके पर ग्राम वासियों द्वारा युवा छात्र को आरडब्लूए का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्र के पिता विनय कुमार ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर विनय कुमार ,विद्याराम अवाना ,बेगराज गुर्जर, इन्द्रजीत अवाना, मासी राम चौधरी,फिरे राम अवाना, मूलचंद अवाना ओमवीर अवाना नेपाल अवाना शीशराम अवाना बबलू चौधरी लीलू चौधरी मनीष अग्रवाल परवीन अवाना रोहतास अवाना महाराज सिंह अवाना रामकुमार अवाना किशोर अवाना संजय अवाना विकास अवाना सागर अवाना सचिन अवाना अमन चौधरी अंकित अवाना आदि मौजूद रहे।
2,082 total views, 2 views today