प्रियंका गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर नोएडा में कांग्रेस का हवन पूजन
1 min readनोएडा, 5 जून।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में बिशनपुरा सेक्टर 58 स्थित नोएडा महानगर कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी व कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस श्रीमती प्रियंका गांधी जी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि इस महामारी के दौर में हम लोगों को बहुत ही अप्रिय समाचार सुनने को मिल रहे है ऐसा ही दुःखद समाचार दुबारा मिला है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी अस्वस्थ है ओर दोनो ही करोना से संक्रमित है।इस भयानक बीमारी से जल्द स्वस्थ होकर जल्द अपने कांग्रेस के करकर्ताओ के बीच पहुँचे इस लिए हम सब ने हवन पूजन कर उनको जल्द स्वस्थ होने की ओर दोनो की लम्बी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,महानगर उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,महासचिव सोनू प्रधान,कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव एसकेएस राणा,आरके प्रथम,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,रीना राउ,रीमा इयेर,महासचिव रूबी चौहान,एसके पलटा,अवनीश तंवर,दुली तंवर,करन वर्मा,नकुल चौधरी,आदर्श मोर्या,अमन,भाग़ेश कुमार,दीपकमल,गायत्री सेनी,हर्षित अरोरा,पवित्र लालवानी,श्रेय यादव,विधिशा पाहवा,शिव कुमार आदि कांग्रेसी जन समिल थे।
4,648 total views, 2 views today