विश्व पर्यावरण दिवस: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस वर्ष डेढ़ लाख पौधे लगायेगा, हुई शुरुआत
1 min read–विश्व पर्यावरण दिवस से की पौधरोपण अभियान की शुरुआत
–सेक्टर इकोटेक -6, एक्सप्रेसवे व एन.आर.आई सिटी में लगाए पौधे
ग्रेटर नोएडा, 5 जून।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस साल 1.50 लाख पौधे लगाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कर प्राधिकरण ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है। रविवार को सेक्टर इकोटेक -6, एक्सप्रेसवे व एन.आर.आई सिटी में 220 पौधे लगाए गए।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में उद्यान विभाग की टीम ने सेक्टर इकोटेक -6, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे व एनआरआई सिटी के सामने पौधे रोपित किए गए। रविवार को 185 पौधे जामुन, 20 पिलखन एवं 25 मोलश्री के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मैनेजर ब्रह्म पाल सिंह, सहायक निदेशक उद्यान नथोली सिंह , सहायक प्रबंधक गौरव बघेल, देवेन्द्र बरौला, नरेंद्र नागर, जितेन्द्र, पंकज, सुभाष, ओमपाल आदि मौजूद रहे। महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा ने बताया कि वैसे तो इस साल 1.15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, लेकिन प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने 1.50 लाख पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। रविवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। बारिश शुरू होने के साथ ही पौधरोपण अभियान को और तेज किया जाएगा। इसके अलावा ब्रह्मकुमारी संस्था ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से सेक्टर बीटा-2 के जे ब्लॉक के पार्क में पौधे लगाए। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और पौधे लगाने की अपील की। सीईओ ने प्राधिकरण से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
3,222 total views, 2 views today