ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख और पतवारी में 33000 वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया
1 min read
–जमीन की कीमत 65 करोड़ रुपए होने का अनुमान
ग्रेटर नोएडा, 6 जून।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण ने बिसरख व पतवाड़ी में 33000 वर्ग मीटर जमीन पर हुए अवैध कब्जे को ढहा दिया। कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध कालोनी बना रहे थे। इसकी कीमत करीब 65 करोड़ रुपए आंकी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक केआर वर्मा, एसीपी योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन, प्रबंधक चेतराम सिंह, इंस्पेक्टर बिसरख उमेश बहादुर सिंह, प्राधिकरण के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार समेत कई अफसरों की टीम भारी पुलिस बल के साथ सुबह 10 बजे बिसरख पहुंच गई। खसरा संख्या-1, 209, 210 और 211 में 16500 वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटा दिया। प्रकृति अधिसूचित जमीन है। इसके अलावा बिसरख के खसरा संख्या 105 और पतवाड़ी के खसरा संख्या 60 से 16500 वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटा दिया। यह प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन है। प्राधिकरण की टीम ने पांच जेसीबी से करीब चार घंटे तक कार्रवाई के बाद 33 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। इसकी कीमत करीब 65 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राधिकरण के सीईओ व मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिग्रहित या अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
4,413 total views, 2 views today