भारत लगातार कर रहा है यूक्रेन की मदद, विदेश मंत्रालय ने आरटीआई के जरिये दिया जवाब
1 min read
नोएडा, 7 जून।
रूस द्वारा यूक्रेन से जारी युद्ध में जहाँ भारी तबाही मची हुई है वहीँ भारत की आलोचना करने वालों की भी कमी नहीं हैं , लेकिन भारत लगातार यूक्रेन को मानवीय मदद पहुंचा रहा है , एक आरटीआई के जवाब में विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी नोएडा के समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्री रंजन तोमर को दी है , उन्होंने फरवरी से अब तक की गई मदद की जानकारी मांगी थी , जिसके जवाब में मंत्रालय कहता है की पहली कंसाइनमेंट में भारत द्वारा 3 ,82 ,14 ,987 . 63 करोड़ की मदद पहुंचाई गई जिनमें दवाइयां ,टेंट , तारपोलिन , ग्लव्स , सोलर लैंप , चादरें , स्लीपिंग मैट्स , सिरिंज जैसी ज़रूरी चीज़ों को पहुँचाया गया।
इसके बाद दूसरी कंसाइनमेंट में दवाइयों समेत अन्य सामान जिसकी कीमत 1 ,75 , 40 ,838 करोड़ रुपए की मदद यूक्रेन भेजी गई। कुल मदद 5 ,55 ,57 ,825 . 63 करोड़ रुपए की मदद अबतक भारत दवाइयों , टेंट आदि में कर चुका है। इस दौरान भारत युद्ध विराम को लेकर भी लगातार दोनों देशों से बात कर ही रहा है , और आगे भी मानवीय मदद हेतु रसद भेजता रहेगा।
श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की इन तथ्यों से यह साफ़ हो जाता है की भारत इस युद्ध में तटस्थ होते हुए भी लगातार मानवीय पहलु और उसके मद्देनज़र अपनी ज़िम्मेदारियों को भांति समझते हुए आगे बढ़ रहा है , विश्व पटल पर तटस्थ रहना बेहद आवश्यक भी है और भारत की विश्व शक्ति बनने के लिए एक ज़रूरी कदम भी।
4,960 total views, 5 views today