एनईए ने जिले में 509 टीबी मरीजों को गोद लिया, 60 मरीजों को दिया पोष्टिक आहार
1 min readनोएडा, 8 जून।
नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन द्वारा गौतमबुद्ध नगर के जिन 509 टी०बी०ग्रस्त मरीजों को गोद लिया गया है उनमें से प्रथम चरण में 60 मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कोमल पंवार जी ने नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और भविष्य में भी हम आशा व्यक्त करते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम में हमें सूचित करें यह एक बहुत ही परोपकारी कार्य है। उन्होनें डा० शिरीष जैन जी के समर्पित भाव से ईलाज के दौरान मरीजों का ध्यान रखना एवं समय-समय पर उपचार का आंकलन कर उनका उत्सावर्धन करने का कार्य करते हैं यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा० शिरीष जैन, ए.सी.एम.ओ. (डी.टीओ). डा० पवन कुमार डिप्टी सीएमओ. (डी.टी.ओ), श्री अम्बोज पांडे, श्री पवन, श्री बृजपाल, श्री रविन्द्र राठी, श्री विजेन्द्र मौजूद रहे इस अवसर पर डा० श्री शिरीष जैन ने कहा कि हम टी०बी० रोग को प्रदेश देश से मुक्त करने हेतु प्रतिवृद्धि है । क्षय रोग खॉसने थूकने से फैलती है इसकी जाँच दवा तथा ईलाज सरकार की तरफ से मुफ्त में किया जाता है। उन्होंने नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के द्वारा 509 क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को गोद लेने पर प्रंशसा करते हुए कहा कि ये मानवता पूर्ण कार्य है जिसके लिए हम एनईए का आभार व्यक्त करते हैं
एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने कहा कि क्षय रोग को गौतमबुद्ध नगर से पूर्णतः समाप्त करने के लिए हम प्रतिवृद्ध है । इसी कड़ी में हमारे द्वारा प्रथम चरण में 60 टी०बी० रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया । भविष्य में भी हमारे द्वारा इसी प्रकार कार्यक्रम किये जायेगें जिसमें सभी टी०बी० ग्रस्त मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा
इस अवसर पर एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी०के०सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, श्री सुधीर श्रीवास्तव श्री अजय सरीन, सचिव श्री कमल कुमार, श्री आलोक गुप्ता, श्री राहुल नैययर, सह सचिव श्री जी०के०बंसल के साथ-साथ श्री एच. के. गौतम, श्री सुभाष सिंघल, श्री संदीप विरमानी श्री इन्दरपाल खांडपुर श्री संदीप अग्रवाल, श्री सुभाष चोपड़ा, श्री सुनील जैन श्री परविन्दर चौहान उपस्थित थे ।
4,857 total views, 2 views today