एनसीआर में एक जनवरी 2023 से कोयले के इस्तेमाल पर लगेगी पाबंदी
1 min readनई दिल्ली, 9 जून।
दिल्ली एनसीआर में 1 जनवरी 2023 से ईंधन के तौर पर औद्योगिक घरेलू और अन्य जगहों पर कोयले के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लग जाएगी।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं । दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता को देखते हुए यह निर्णय किया गया है हालांकि ताप विद्युत संयंत्रों में कम सल्फर वाले कोयले के उपयोग की छूट दी गई है आयोग ने इस संबंध में 3 जून को जारी आदेश में कहा है कि कोयले के इस्तेमाल पर पाबंदी का निर्देश एक अक्टूबर 2022 से पीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर और आपूर्ति वाले क्षेत्रों में और एक जनवरी 2023 से उन क्षेत्रों में लागू होगा जहां पीएनजी आपूर्ति अभी उपलब्ध नहीं है जाहिर सी बात है कि 1 जनवरी 2023 के बाद पूरे शहर में कोयले के औद्योगिक घरेलू अन्य जगह पर इस्तेमाल करने पर पूरी तरह पाबंदी लग जाएगी।
4,887 total views, 2 views today