कासना में मोबाइल की दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना, पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर 112 मोबाइल बरामद किए
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 10 जून।
थाना कासना पुलिस द्वारा दुकान का शटर काटकर मोबाइल फोन चोरी करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मोबाइल फोन चोरी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं।उनके कब्जे से चोरी किये गये 112 मोबाइल फोन व शटर काटने के उपकरण 1 लॉक कटर, 1 पेचकस, 1 छैनी बरामद की गई है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि 31-05-2022 को यतेन्द्र नागर पुत्र काशीराम निवासी ग्राम पीपलका, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर द्वारा कासना कस्बा बस स्टैण्ड के पास स्थित अपनी मोबाइल की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कासना पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें तत्काल मोबाइल बरामदगी एवं घटना का सफल अनावरण करने हेतु टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा अपने अथक प्रयास व परिश्रम से दिनांक 9 जून 2022 को घटना का सफल अनावरण करते हुये मोबाइल फोन चोरी करने वाले 4 अभियुक्त 1.आनन्द पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम नत्थापुरा झोरियां, थाना पिनाहट, जनपद आगरा 2.हीरा सिंह उर्फ हीरेश पुत्र किताब सिंह निवासी ग्राम नत्थापुरा झोरियां, थाना पिनाहट, जनपद आगरा 3.संजीव पुत्र दयाराम निवासी ग्राम जेवर खादर मढैया, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर 4.घनश्याम पुत्र छोटे लाल निवासी नत्थापुरा झोरियां, थाना पिनाहट, जनपद आगरा को थाना क्षेत्र के साईट-5 के गेट नं0 02 के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 112 मोबाइल फोन, शटर काटने के उपकरण 01 लॉक कटर, 01 पेचकस, 01 छैनी बरामद हुए है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.आनन्द पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम नत्थापुरा झोरियां, थाना पिनाहट, जनपद आगरा।
2.हीरा सिंह उर्फ हीरेश पुत्र किताब सिंह निवासी ग्राम नत्थापुरा झोरियां, थाना पिनाहट, जनपद आगरा।
3.संजीव पुत्र दयाराम निवासी ग्राम जेवर खादर मढैया, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
4.घनश्याम पुत्र छोटे लाल निवासी नत्थापुरा झोरियां, थाना पिनाहट, जनपद आगरा।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0-142/2022 धारा 380,457,411 भादवि0 थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
1.अभियुक्त आनंद के कब्जे से चोरी किये गये 32 मोबाइल फोन।
2.अभियुक्त हीरा के कब्जे से 26 मोबाइल फोन।
3.अभियुक्त संजीव के कब्जे से 30 मोबाइल फोन।
4.अभियुक्त घनश्याम के कब्जे से 24 मोबाइल फोन।
5.शटर काटने के उपकरण 01 लॉक कटर, 01 पेचकस, 01 छैनी
2,530 total views, 2 views today