ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सैनी में 4700 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई
1 min read
–जमीन की कीमत नौ करोड़ से अधिक होने का आकलन
ग्रेटर नोएडा, 10 जून।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण ने 4700 वर्ग मीटर जमीन पर हुए अवैध कब्जे को ढहा दिया। बाउंड्री बनाकर जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही थी।इसकी कीमत करीब नौ करोड़ रुपए से अधिक होने का आकलन है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण और पुलिस की टीम बल के साथ सुबह दोपहर 2 बजे सैनी गांव पहुंच गई। खसरा संख्या-243 में 4700 वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटा दिया। यह प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन है। प्राधिकरण की टीम ने दो जेसीबी से एक घंटे तक कार्रवाई की। प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिग्रहित या अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
3,663 total views, 2 views today