नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में थाना सेक्टर 142 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक गिरफ्तार, एक फरार

1 min read

नोएडा, 10 जून।

थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा सेक्टर-90 कट के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक अपाचे बाइक जो सामने से आ रही थी को रोकने का इशारा किया गया जो रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर एफएनजी रोड पुश्ता कट के पास बदमाशों को घेर कर आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गई गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र सोहनलाल निवासी त्रिलोकपुरी, दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल जिसपर नंबर नहीं लिखा है, एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। बदमाश का एक साथ भूरा निवासी दिल्ली फरार हो गया है जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है। बदमाश शातिर किस्म का चैन लुटेरा है, जिसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे जनपद गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली में दर्ज है, बदमाश द्वारा हाल ही में साहिबादबाद व नोएडा के आसपास घटना की गई है। बदमाश के अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।

 5,133 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.