पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दो उप निरीक्षक को निलंबित किया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 12 जून।
थाना जारचा पर तैनात उपनिरीक्षक आनंद कुमार और उपनिरीक्षक विनीत कुमार के वायरल ऑडियो के संबंध में संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश के अनुपालन में दोनो उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उक्त के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था जिस ने शिकायत की थी उसी को धमकाने के लिए यह पुलिसकर्मी गए थे और उनका यह ऑडियो वायरल हो गया ऑडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दोनों सब इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया है।
1,731 total views, 2 views today