कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक पैन ओएसिस सोसाइटी निवासियों के बीच पहुंची
1 min read
नोएडा, 12 जून।
कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक रविवार को सेक्टर 70 स्थित पैन ओएसिस सोसायटी पहुंची जहां रेज़िडेंट पिछले 23 दिन से धरने पर बैठे हैं।
पंखुड़ी पाठक ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि इतने दिनों से रेसिडेंट धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है ।
रेसिडेंट की मुख्य मांग है कि RERA के ऑर्डर को लागू करवाते हुए उन्हें बिल्डर द्वारा अपनी AOA बनाने की इजाज़त मिल जाए ।
बिल्डर के हाथ में मेंटेनेंस होने की वजह से जहां एक तरफ उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ़ बिल्डर ना तो सही तरह से मेंटेनेंस करता है ना उन्हें कोई सुविधा देता है।
AOA के साथ साथ रजिस्ट्री को ले कर भी लोग बहुत परेशान हैं क्यूंकि 2009 से यहां रजिस्ट्री नहीं हो रही है।
सोसायटी वासी नोएडा ऑथोरिटी जाते हैं तो उन्हें मौखिक आश्वासन को छोड़ कर कुछ नहीं मिलता ।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को सुलझाने में असफल रहे हैं और रेसिडेंट को मिलने का समय नहीं देते।
पंखुड़ी पाठक ने कहा कि विधान सभा चुनाव से पहले लगातार मैने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की रजिस्ट्री आदि की समस्याओं को उठाया था और यह वादा किया था कि चुनाव का परिणाम जो भी हो, मैं GH सोसायटी के लोगो के अधिकारों के लिए लड़ती रहूंगी ।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो समस्या का हल निकाल सकती है लेकिन नेता – अथॉरिटी और बिल्डर के नेक्सस के चलते सालों से नोएडा के लोगों की समस्यायों का हल नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने रेसिडेंट को भरोसा दिलाया कि वह उनके आन्दोलन में उनका साथ देंगी, जिसके बाद उन्होने ट्विटर के माध्यम से भी नोएडा अथॉरिटी और सीईओ ऋतु माहेश्वरी को टैग करके यह मुद्दा उठाया । इस मौक़े पर गगनदीप, पवन शर्मा, भुवन पाठक, विपिन यादव, दीपक कुमार आदि कांग्रेसी शामिल रहे।
4,892 total views, 2 views today