योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने मकनपुर खादर में लगाई जन चौपाल
1 min read
जेवर, 12 जून।
मंत्री जी ने किसान से पूछा कि अगर आपको देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सलाहकार बना दिया जाए तो आप अपने गांव के लिए क्या करेंगे ?
यूपी के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की समस्याएं जानने के लिए यमुना नदी के किनारे सुदूर ग्रामीण अंचल के गांव मकनपुर खादर पहुँचे और चौपाल लगाकर जनसंवाद किया। इस मौके पर मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने चौपाल पर ही गांव के निवासी पंडित विनोद शर्मा से पूछा कि “अगर आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सलाहकार बना दिया जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे। इसी प्रकार मंत्री जी ने श्री होशियार सिंह व श्री प्रताप सिंह जी से पूछा कि अगर आपको जेवर का ब्लाक प्रमुख बना दिया जाए तो आप सबसे पहले क्या निर्णय लेंगे। इसी प्रकार मंत्री जी ने श्री सतपाल सिंह जी से पूछा कि अगर आपको प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कृषि मंत्री बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे।
उपरोक्त गांव के सभी लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है और प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी का विकास कर रही है।
4,204 total views, 2 views today