गौतमबुद्धनगर जिले में सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे चालू रहें, बोतल व केन में पेट्रोल डीजल देने पर रोक लगाई
1 min read
-जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी के पेट्रोल पंप स्वामियों को आवश्यक दिशा निर्देश
-पेट्रोल पंप पर सभी सीसीटीवी कैमरे रहे क्रियाशील, बोतल/कैन में पेट्रोल देते पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई
गौतमबुद्धनगर, 13 जून।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जनपद गौतमबुद्धनगर में अधिकृत ऑयल कम्पनियों के माध्यम से संचालित पेट्रोल पम्प स्वामियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने पेट्रोल पम्प पर लगे हुए सी०सी०टी०वी० कैमरों की जाँच करवा ले कि वह संचालित है अथवा नहीं? यदि किसी तकनीकी समस्या के कारण संचालित नही है तो तत्काल सी०सी०टी०वी० कैमरों को सही करवा लें और यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी रिटेल आउटलेटधारक द्वारा किसी भी दशा में उपभोक्ताओं को उनके वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की बोतल / कैन में पेट्रोल की बिक्री न की जाये। यदि भविष्य में अधोहस्ताक्षरी / उच्च अधिकारी के निरीक्षण अथवा सी०सी०टी०वी० फुटेज में अवलोकन में यह पाया जाता है कि पेट्रोल पम्प स्वामी द्वारा अपने पेट्रोल पम्प से किसी भी उपभोक्ता को बोतल अथवा कैन में पेट्रोल की बिक्री की गयी है तो सम्बन्धित पम्प स्वामी / फर्म का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी, जिसके वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।
1,628 total views, 6 views today