फोनरवा कार्यालय में 35 सेक्टरो की आरडब्ल्यूए संग प्राधिकरण अफसरों की बैठक, बोले जी का जंजाल बन गए हैं वेंडर्स
1 min readनोएडा, 14 जून।
फोनरवा कार्यालय सेक्टर-52 में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक श्री राजीव त्यागी तथा एक से पाँच वर्क सर्किल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई,जिसमें फोनरवा व विभिन्न सेक्टरों की 35 से अधिक आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को नोएडा में अतिक्रमण तथा वेंडिंग जोन से संबंधित समस्याओं
से अवगत कराया ।
ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि सेक्टरों में से दुकानदारों, अवैध विक्रेताओं, फेरीवालों, ठेला-गडि़यों आदि द्वारा अवैध अतिक्रमण के कारण मार्किट/सड़कों/फुटपाथों पर कब्जा होने के कारण ट्रैफिक की समस्या रहती है और निवासियों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है ।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सेक्टरों में अतिक्रमण की बहुत बड़ी समस्या है। नोएडा प्राधिकरण को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टरों में आरडब्लूए के बहुत से विकास के कार्य लंबित है है अतः उनको भी जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए।
महासचिव केके जैन ने कहा कि आरडब्ल्यूए द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर, नोएडा प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन इन अतिक्रमणों को स्थायी रूप से हटाने में विफल रहता है क्योंकि उनके जाने के बाद फिर से वे लोग उसी स्थान पर आ जाते हैं। अतःसेक्टरों/बाजारों में अवैध वेंडरों, फेरीवालों और ठेला-गडि़यों के अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए नियमित अभियान चलाने की जरूरत है।
कुछ पदाधिकारियों का कहना था कि है कि इन अवैध विक्रेताओं को ड्राइव के बारे में पहले ही पता चल गया था और नोएडा प्राधिकरण की टीम के क्षेत्र में पहुंचने से पहले उनमें से अधिकांश अपने खोखे और सामान हटा लेते हैं।
सेक्टर 31 ब्लॉक A अध्यक्ष ब्रिगेडियर वी के भट्ट तथा सेक्टर 40 के अध्यक्ष एके सहगल ने कहा कि उनके सेक्टर में नए भवन का निर्माण हो रहा है जिसमे बड़े रेम बनाए जा रहे हैं जिसके कारण सड़क पर ट्रैफिक की समस्या हो जाती है ओर इसके साथ साथ नालियां बंद होने के कारण निकासी भी नहीं हो पाती है अतः ऐसे नए भवनों के निर्माण में बनाए जा रहे बड़े-बड़े रेमो को रोका जाए। कुछ पदाधिकारियों का कहना था कि उनके क्षेत्रों में बहुत से लोग बड़े-बड़े महान बस ट्रक आदि खड़ा कर देते हैं जिससे कि वहां के निवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः ऐसे वाहनों को सेक्टरों में खड़ा होने से रोकना चाहिए।
प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी जी ने पदाधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उपस्थित सभी अधिकारियों को जल्दी से जल्दी कार्रवाई का आदेश दिया
ओर उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया की उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश कुमार,ओम प्रकाश राय, ए के जैन, डोरी लाल वर्मा,
हरिओम यादव हरिओम कुमार रितिक, महेंद्र सिंह
फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, जेपी उप्पल,
अशोक मिश्रा, योगेश शर्मा, प्रदीप वोहरा, प्रदीप कुमार मिश्रा,धर्मेंद्र शर्मा, आर के सिंह, अंजना भागी, कैप्टन बी मुखर्जी, आर के उप्रेती, ब्रिगे. वी के भट्ट, रामेश्वर यादव, देवेश गोयल, धीरज कुमार, वीरेंद्र सिंह तोमर, ए के सहगल, रजनीश शर्मा, टी सी गौड़, वी एस नेगी, लक्ष्मी नारायण, रोहित श्रीवास्तव, एमपी शर्मा , रोहित घई, भूषण शर्मा, रामपाल भाटी, आदि उपस्थित रहे।
3,531 total views, 2 views today