नोएडा प्राधिकरण की चेतावनी, 25 जून तक खाली करनी होगी झुग्गी वरना फ्लैट आवंटन होगा रद्द
1 min read
नोएडा, 14 जून।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सेक्टर 4, 5, 8, 9 और 10 में रह रहे उन झुग्गी वासियों को झुग्गी खाली कर कब्जा प्राधिकरण को सौंपने के बाद ही फ़्लैट्स का कब्जा पत्र देने का पब्लिक नोटिस जारी किया है जिन्हें नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 122 में दो कमरे के फ्लैट आवंटित कर दिए थे ऐसे लोगों से कहा गया है कि वह 25 जून तक अपने जोगियों का कब्जा नोएडा प्राधिकरण को वापस करें और भवन का कब्जा प्राप्त करें अन्यथा फ्लैट का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण ने 11565 झुग्गी वासियों के परिवारों को नए सिरे से घर देने की योजना के तहत 2009- 2010 में सर्वे के जरिए योजना तैयार की थी इसी के तहत तीन मंजिलें फ्लैट बनाए गए थे इनमें प्रत्येक प्लेट के क्षेत्रफल 31. 375 वर्ग मीटर है और ऐसे 3458 फ्लैट बनाए गए थे। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी भवन द्वारा जानकारी दी गई थी इस योजना में सेक्टर 4 के पॉकेट ए और बी में चिन्हित 489 झुग्गियों की अपेक्षा 293 झुग्गी वासियों को फ्लैटों का आवंटन किया जा चुका है।
इसके साथ ही 2011 से 2018 तक शेष बचे आवेदन 3790 में से योजना के नियम व शर्तों के मुताबिक 1771 योग्य वासियों को पात्र पाया गया इनका ड्रा 10 नवंबर 2020 में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया था आवंटन पत्र में यह लिखा था कि फ्लैट के आवंटी पट्टा प्रलेेेख लेकर आने के बाद इसकी रजिस्टर्ड कॉपी वर्क सर्किल 1 में प्रस्तुत करने के पश्चात फ्लैट का कब्जा प्राप्त करने से पहले झुग्गी का कब्जा वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल एक को सौंपते हुए झुग्गी खाली करने का प्रमाण भी प्रस्तुत करेगा इसके बाद ही कब्जे का आदेश जारी किया जाएगा ।
नोएडा प्राधिकरण की जानकारी में आया है कि बड़ी संख्या में आवंटियों ने झुग्गी का कब्जा वापस नहीं किया हैं ऐसे आवंटियों को 25 जून तक की चेतावनी दी गई है अगर झुग्गी खाली नहीं की गई तो फ्लैट का आवंटन निरस्त होगा।
4,089 total views, 2 views today