दादरी में पुलिस मुठभेड़, 75 हजार का ईनामी बदमाश अनुज चौधरी उर्फ गोलू घायल, अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर, हत्या के कई मामलों में थी तलाश
1 min read-थाना दादरी पुलिस व अनिल दुजाना और रणदीप भाटी के संयुक्त गैंग का शार्प शूटर
–75000 रूपये के ईनामी हत्यारे बदमाश अनुज चौधरी उर्फ गोलू के बीच हुयी पुलिस मुठभेड
गौतमबुद्धनगर, 15 जून।
थाना दादरी पुलिस द्वारा बिरयानी पुल के पास बुधवार को पुलिस चौकी अजायबपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त अनुज चौधरी उर्फ गोलू पुत्र श्री सतवीर सिंह निवासी अहमदनगर थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी जीडीए कालोनी निकट वोल्गा पैलेश नेहरू नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड के उपरान्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी, पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 सेन्ट्रों कार दिल्ली से चोरी की , एक 32 बोर की पिस्टल, तथा एक कार्बाइन 9एमएम व करबाइन मे लगी मेगजीन से 12 कारतूस 9 एमएम बरामद कियेे गये है। अभियुक्त थाना दादरी के गैंगस्टर एक्ट वर्ष 2018 एवं हत्या के प्रयास वर्ष 2014 के तथा सूरजपुर के हत्या के मुकदमे मे वर्ष 2013 तथा थाना कासना मे हुई 24.03.22 को हत्या के प्रयास की घटना एवं गाजियाबाद के कविनगर थाना एरिया मे हुई 2019 मे विनोद भज्जी नामक व्यक्ति की हत्या की घटना मे एवं हापुड़ कचहरी के अंदर हुई अशोक राका की हत्या के मुकदमो मे 2013 से लगातार वांटेड चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी पर थाना सूरजपुर एरिया की हत्या के मामले मे 50 हजार का इनाम भी घोषित है, तथा थाना कविनगर मे हुई विनोद भज्जी की हत्या मे 25 हजार इनाम घोषित है। अभियुक्त बेहद खतरनाक शातिर किस्म का पेशेवर हत्यारा है जो 2009 से लगातार अपराध की दुनिया मे सक्रिय है जो अनिल दुजाना गेँग का शार्प शूटर है , 2011 से अनिल दुजाना व रणदीप भाटी के संयुक्त गेँग का भी सक्रिय शूटर रहा है हापुड़ कचहरी मे अशोक राका हत्याकांड व डाबरा के चमन हत्याकांड मे शामिल रहना बता रहा है, तथा 2013 से लगातार वांटेड चल रहा है, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी ज्ञात की जा रही है।
4,731 total views, 2 views today