अपना घर मे लगा विशेष शिविर
1 min read
नोएडा, 16 जून।
अपना घर आश्रम 34 नोएडा में गुरुवार को इंटरनेशनल एसोसिएशन फार ह्यूमन वैल्यूज एवं एडोब नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिन की एक कार्यशाला “मासिक धर्म आरोग्य एवं स्वच्छता जागृति शिविर ” का आयोजन किया गया। अपना घर आश्रम की ओर से संरक्षक रतन हवेलीया, अध्यक्ष नानूराम के अथक प्रयास एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन फार ह्यूमन वैल्यूज की प्रशिक्षिका शशि गुप्ता, सविता शर्मा,उषा सिंह, विष्णु गोयल एवं निरंजन गुप्ता ने अपना योगदान देकर इस कार्यशाला को सफल बनाया।
सविता शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में आश्रम में रह रही प्रभुजी महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया तथा मासिक धर्म से जुड़े भ्रमों का वैज्ञानिक आधार देकर निवारण किया गया। योग प्राणायाम, ध्यान एवं मुद्राओं के द्वारा तन मन को शांत एवं स्वस्थ रखने के उपाय बताये गये। खान पान पर ध्यान देकर कैसे सशक्त बना जा सकता है इसके बारे में जागरूक किया गया। वास्तव में ऐसी कार्यशाला महिला सशक्तिकरण से समृद्धी की ओर एक सफ़ल प्रयास उन महिलाओ के लिए है जो इस दुनियां को समझ नहीं पा रही हैं।
5,607 total views, 2 views today