नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा पुलिस ने बीएमडब्लयू कार लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार किए

1 min read

 

क्राइम ब्रांच नोएडा तथा थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा संयुक्त रूप् से अस्लाह के बल पर बीएमडब्लू कार लूट करने वाले 03 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई बीएमडब्लू कार व दिल्ली से चोरी की गई आई 20 कार तथा घटना में प्रयुक्त एक लाईसेन्सी पिस्टल .32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस बरामद।

-घटना का खुलासा करने वाली टीम को कमिश्नर ने 50 हजार और डीसीपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की

नोएडा, 19 जुलाई।

नोएडा के थाना सेक्टर 49 नोएडा पर 3 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि सै0 76 मैट्रो स्टेशन से बरौला टी पाइंट की तरफ आने वाली रोड पर एक व्यक्ति से हथियार के बल पर बीएमडब्लू कार लूट ली गयी है, जिसमें वादी के 02 मोबाइल फोन भी थे, सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस मौके पर पर पहुंची तथा घटना के सम्बन्ध में वादी श्री अमनदीप सिंह से की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 743/2021 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया।

सोमवार 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच नोएडा व थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा बीएमडब्लू कार लूटने वाले अभियुक्तों (1) नितिन कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मकान नं0 650 हाउसिग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर सिटी थाना सिटी फिरोजपुर पंजाब (2) सन्दीप उर्फ काका पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नं0 608 हाउसिग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर सिटी थाना सिटी फिरोजपुर पंजाब (3) राहुल गिहार पुत्र राम अवतार निवासी मकान नं0 249 हाउसिग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर सिटी थाना सिटी फिरोजपुर पंजाब को लूटी गई बीएमडब्लू कार व गुरूग्राम हरियाणा से चोरी की गई घटना में प्रयुक्त आई 20 कार व एक लाईसेन्सी पिस्टल .32 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस के साथ सेक्टर 112 चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशांनदेही पर बीएमडब्लू कार बरामद की गयी।

कैसे घटना को दिया अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त नितिन द्वारा बताया गया कि कि मेरे शहर फिरोजपुर सिटी में साजन माली नाम का बदमाश है, जिसने वहाँ पर कई हत्याएं कर रखी है, उसका फिरोजपुर सिटी में आतंक है। मुझसे भी उसकी कहा-सुनी और झगडा हो गया था। इसी बात को लेकर मैने उसके उपर गोली भी चलाई थी, जो उसके पेट के निचले हिस्से में लगी थी, लेकिन वह बच गया था। जिसमें पंजाब पुलिस मुझे तलाश कर रही है, में पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा हूँ। उस घटना के बाद साजन माली ने ऐलान किया कि वह मुझे मार देगा तो मैने सोचा कि साजन माली मुझे मारे इससे पहले मैं उसे मार दूंगा, उसकी हत्या करने के लिए हम तीनो ने मिलकर गुरूग्राम हरियाणा से यह आई 20 कार चुराई थी, इसे लेकर हम तीनो दो तीन बार फिरोजपुर साजन माली की हत्या करने के लिए गये किन्तु किन्ही कारणो से उसकी हत्या नहीं कर सके तथा यह गाडी साजन माली व उसके लोगो द्वारा पहचान ली गई, तो हमे उसकी हत्या करने के लिए दूसरी गाडी की आवश्यकता हुई, जिसके लिए हम तीनो मौके की तलाश में थे दिनांक 03/07/2021 को हम तीनो इसी गाडी से नोएडा में घूम रहे थे कि जब हम सुबह करीब 04.30 बजे सै0 76 मैट्रो स्टेशन की तरफ से बरौला टी पाइंट की तरफ आ रहे थे तो सेक्टर 101 के नाले के पास बने शौचालय के पास एक बीएमडब्लू कार खडी दिखाई दी, जिसमें एक व्यक्ति बैठा था, हमने अपनी गाडी उसकी गाडी के कुछ आगे रोक ली और हम तीनो गाडी से उतर कर बीएमडब्लू कार के पास गये गाडी स्टार्ट थी, उसमें से एक व्यक्ति उतरा तो मैने अपनी लाईसेन्सी पिस्टल निकालकर उसकी तरफ तान दी और मैं बीएमडब्लू कार की ड्राईविंग सीट पर बैठ गया तथा मेरे बगल की सीट पर संदीप उर्फ काका बैठ गया और मैने उस व्यक्ति को पिस्टल से डराया तो वह व्यक्ति डरकर सै0 76 मैट्रो स्टेशन की तरफ भाग गया। राहुल आई 20 में बैठ गया और हम दोनो गाडियो को लेकर यू टर्न से लेकर सै0 62 होते हुए शाहदरा दिल्ली भाग गये। शाहदरा में आई 20 को खडी करके बीएमडब्लू कार को लेकर हम फिरोजपुर सिटी साजन माली की हत्या करने के लिए गये। कई दिन कोशिश करने पर भी हम सफल नहीं हुए तो हम करीब 04-05 दिन पहले हम दिल्ली वापस आ गये। गाडी में हमे दो मोबाइल भी मिले थे, हमे पता था कि मोबाइल से हम ट्रैस हो सकते है। हमने दोनो मोबाइल फिरोजपुर जाते समय रास्ते में पडी एक नहर में फेक दिये थे। हमे वह सही जगह याद नहीं है। हमे लगा कि शायद पंजाब पुलिस व साजन माली को इस गाडी के बारे में भी पता लग गया तो हम लोग वहां से निकल कर इधर उधर घूम कर अपना समय पास कर रहे थे और गाड़ियों को छिपाने का प्रयास कर रहे थे।

-अभियुक्तों का विवरण

(1) नितिन कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी मकान नं0 650 हाउसिग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर सिटी थाना सिटी फिरोजपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष
(2) सन्दीप उर्फ काका पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नं0 608 हाउसिग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर सिटी थाना सिटी फिरोजपुर पंजाब उम्र 35 वर्ष
(3) राहुल गिहार पुत्र राम अवतार निवासी मकान नं0 249 हाउसिग बोर्ड कालोनी फिरोजपुर सिटी थाना सिटी फिरोजपुर पंजाब उम्र 25 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1. एक बीएमडब्लू कार
2. घटना में प्रयुक्त एक आई 20 कार
3. घटना में प्रयुक्त अभि0 नितिन की लाइसेन्सी पिस्टल .32 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस।

 3,693 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.